बाप और बहनोई ने मिलकर किया हत्या
भेटवलिया के युवक से शादी करना चाहती थी युवती
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के सरहरी गांव के चंवर में बुधवार को बोरे में बंद मिली सिरकटी युवती के शव की पहचान होने के उपरांत पुलिस ने हत्या के मामला उजागर कर दिया है। शव बरामद के तीसरे दिन शुक्रवार को पुलिस ने युवती के पहचान उजागर की। बरामद शव में चौकीदार के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस शव व हत्यारे की शिनाख्त के लिए पड़ताल में लगी थी। सिरकटी शव की शिनाख्त सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के सोनिया गांव के सुरेन्द्र राय की 19 वर्षीय पुत्री सीमा कुमारी के रूप में हुई है। उसका पिता यूपी के बरेली में चीनी मिल में काम करता है। इस हत्याकांड की खुलासा करते हुए भगवानपुर पुलिस ने बताया कि पिता सुरेन्द्र राय ने अपने दामाद बसंतपुर थाना क्षेत्र के खेढ़वां गांव के राकेश यादव के साथ मिलकर 12 जुलाई को गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वह बरेली चला गया जबकि दामाद फरार हो गया है। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि उसके पिता से फोन पर बात करने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस दोनों की गिरफ्तार करने लिए लगी हुई है।युवती की हत्या के संबंध में बताया जा रहा है की जनता बाजार थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और युवती उसी के साथ शादी करना चाहती थी। लेकिन परिजनों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। परिजनों ने उसकी शादी किशनगंज में तय कर दी।जिसमे 26 जून को शादी की तिथि तय की गई थी। लेकिन युवती ने वहां शादी करने से इनकार कर दिया। इससे परिजन अपनी प्रतिष्ठा का इसु बना लिए।इसके बाद षड्यंत्र कर बरेली ले जाने के बहाने पिता उसे लेकर मलमलिया मोड़ आए। वहां उसका दामाद भी पहुच गया। लेकिन दोनों ने बस नहीं होने की बहाना बनाकर उसे खेढ़वां चलने को कहा। दोनों उसे खेढ़वां ले जाने के क्रम ही रास्ते में पिता ने गला काटकर उसकी हत्या कर दी।युवती के सिर को चंवर में फेंक दिया। जबकि शरीर को बोरे में बंद कर चंवर में उपजे खड़ में फेंक दिया। उसके बाद वह बरेली चला गया है। हत्याकांड का खुलासा होने के बाद पुलिस आगे की प्रक्रिया में लगी हुई है।
अयोध्या : बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनेगी। सरकार बनने…
भगवानपुर हाट(सीवान)जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल- कुद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान…
लकड़ी नवीगंज(सीवान)थाना क्षेत्र के कपड़ीपुर मुसहर टोली में थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी में गुरुवार को केंद्रीय…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मास्थान निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित राजश्री डेयरी प्रोडक्ट के पहले वर्षगांठ पर पशुपालकों…
Leave a Comment