सिवान:राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत मध्यस्थता केंद्र के माध्यम से मुकदमों के निपटारे को लेकर अधिवक्ताओं की बैठक हुई। यह बैठक जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में श्री शंभू दत्त शुक्ला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में व्यवहार न्यायालय सिवान के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मोतीश कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ता सिर्फ वकालत नहीं करते, वे समाजसेवी भी होते हैं। उनके सहयोग से पक्षकार अपने मुकदमे समझौते के आधार पर समाप्त कर सकते हैं।
श्री सिंह ने कहा कि अधिवक्ता अपने पक्षकारों को समझाएं और समझौता योग्य मामलों को मध्यस्थता केंद्र के माध्यम से निपटाएं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सुनील कुमार सिंह ने कहा कि यदि किसी मुकदमे में सुलह में कोई अड़चन हो तो अधिवक्ता उनसे संपर्क करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे पूरी ईमानदारी और लगन से मध्यस्थता केंद्र पर काम कर रहे हैं और हर संभव सहयोग देंगे।
जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री शंभू दत्त शुक्ला ने कहा कि जो अधिवक्ता 10 से अधिक और 25 से ज्यादा मुकदमों का समझौते के आधार पर निपटारा कराएंगे, उन्हें जिला एवं सत्र न्यायाधीश की ओर से प्रशस्ति पत्र और अधिवक्ता संघ की ओर से पुरस्कार राशि दी जाएगी।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह विशेष न्यायाधीश श्री विजय कृष्ण सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज का गौरव हैं। उनका योगदान देश और समाज के विकास में अहम है। अनन्य विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय श्री राजेश कुमार द्विवेदी ने अधिवक्ताओं से राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में सहयोग की अपील की।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम श्री उमाशंकर ने लोक अदालत के महत्व को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने कहा कि फिजूल में चल रहे मुकदमों को समाप्त करने में अधिवक्ताओं की भूमिका अहम होती है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री संजीव कुमार पांडे ने कहा कि सभी न्यायिक पदाधिकारी अधिवक्ताओं को सहयोग देने के लिए तैयार हैं। अधिवक्ता अपने पक्षकारों को लोक अदालत में लाएं ताकि अधिक से अधिक मुकदमों का निपटारा हो सके।
बैठक का संचालन जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव नवेंदु शेखर दीपक ने किया। पांडे रामेश्वरी प्रसाद ने चुटकुलों के माध्यम से समझौता केंद्र के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में न कोई हारता है, न कोई जीतता है। यह ऐसा निर्णय होता है, जिसका कोई अपील नहीं होता।
बैठक में श्री सुनील दत्त शुक्ला, ज्वाला प्रसाद, विपेंद्र वर्मा, इरशाद अहमद, ईश्वर चंद्र महाराज, हरिशंकर चौधरी, बलवंत कुमार, रमेश कुमार, विजय कुमार पांडे, बृजेश कुमार पाठक, अवधेश कुमार, नागेंद्र कुमार, राजकुमारी उर्फ रीना, रेखा कुमारी, प्रिया सिंह, कलीमुल्लाह सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे। यह जानकारी एडवोकेट गणेश राम उर्फ ज्ञानरत्न ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment