Categories: Home

पूर्णिया डीएम की अध्यक्षता में विशेष टीकाकरण अभियान की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक

युवाओं में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर 16 जून को जिले में चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान:
ऑनलाइन के साथ ऑनस्पॉट पंजीकरण की भी होगी सुविधा:

पूर्णिया(बिहार)18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के बीच कोविड-19 टीकाकरण लगवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले में 16 जून से विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा है। इस अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, नगर आयुक्त, डीपीएम स्वास्थ्य, डीआईओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, आईसीडीएस डीपीओ एवं अन्य पदाधिकारी के साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, एमओआईसी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जानकारी हो कि 16 जून को हो रहे कोविड-19 विशेष टीकाकरण अभियान के लिए सभी प्रखंड के सभी पंचायतों के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जहां 18 वर्ष से 44 वर्ष के सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लगा सकते हैं। जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका एक्सप्रेस द्वारा स्थानीय स्तर पर कैम्प लगाकर कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है।

ऑनलाइन के साथ ऑनस्पॉट पंजीकरण की भी होगी सुविधा:
समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोग कोविड-19 टीका लगाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर के अपने निर्धारित टीका स्थल पर उपस्थित होकर टीका लगवा सकते हैं। लेकिन वैसे लोग जो पंजीकरण नहीं करवा सके हैं वे ऑनस्पॉट भी पंजीकरण करवाते हुए टीका लगवा सकते हैं। 16 जून को विशेष टीकाकरण अभियान में पूरे जिले में 22 हजार लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 16 हजार 50 ऑनलाइन तथा 5 हजार 950 लोगों को ऑफलाइन पंजीकरण सुविधा का लाभ दिया जा सकता है। कोविड-19 टीका लोगों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के साथ-साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास में सहायक है इसलिए सभी लोगों को टीकाकरण अभियान में भाग लेकर टीका जरूर लगवाना चाहिए।

बिल्कुल सुरक्षित है कोविड-19 टीका, संक्रमण से सुरक्षा हेतु जरूर लगवाएं सभी लोग:
जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा पूर्णिया जिला 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19, टीका लगवाने में प्रथम जबकि 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों को टीका लगवाने में चौथा स्थान प्राप्त किया है। 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों को टीका लगवाने में भी पूर्णिया पहला स्थान प्राप्त कर सके इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मी नियमित कार्यरत हैं और उपलब्ध टीका के अनुसार जगह जगह विशेष कैम्प आयोजित कर लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जा रहा है। सरकार द्वारा लगवाई जा रही वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसे लगाने से लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी बल्कि यह संक्रमण को जल्द समाप्त करने में सहायक है। इसलिए सभी लोगों को कोविड-19 टीका जरूर लगवाना चाहिए।

सभी प्रखंडों को निर्धारित किया गया प्रतिदिन टीकाकरण हेतु लक्ष्य: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया 16 जून को जिला में शुरू हो रहे विशेष टीकाकरण अभियान के लिए सभी प्रखंड को ऑनलाइन व ऑफलाइन टीकाकरण हेतु लक्ष्य दिया गया है। इसमें बायसी को 1200 ऑनलाइन व 450 ऑफलाइन, डगरुआ को 750 ऑनलाइन तथा 190 ऑफलाइन, कसबा को 1200, जलालगढ़ को 1160, श्रीनगर को 820, के.नगर व बनबनखी को 1140, धमदाहा को 800 व शहरी क्षेत्र को 5410 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के 46 वार्डो मे कुल 49 टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। इसमें जिला स्कूल में 02, पॉलिटेक्निक कॉलेज में 01 के साथ सभी वार्डों में 01-01 केंद्र बनाए जाएंगे। टीकाकरण के सुचारू रूप से संचालन के लिए जिले में 136 नोडल ऑफिसर बनाए गए हैं जिसमें से 86 डॉक्टर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त इस कार्य में सभी बीडीओ, मनरेगा अधिकारी, सीडीपीओ, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी नोडल अधिकारी के रूप में शामिल किया गया है। टीकाकरण हेतु लोग शहरी क्षेत्र में सुबह 09 बजे से रात्री 09 बजे तक जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 09 बजे से 05 बजे तक टीका लगवा सकते हैं। सभी टीकाकरण केंद्रों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीकाकरण कराया जाएगा।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

चोरी के दस कैमरा के साथ भगवानपुर हाट दो युवक को लकड़ी नवीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…

2 mins ago

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

2 weeks ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

2 weeks ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

2 weeks ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

2 weeks ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

3 weeks ago