Homeदुर्घटनादेशबिहार

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक-युवती को मारी टक्कर

बसंतपुर(सीवान)एनएच 227ए पर मुरा के पास रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक और युवती को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों को बसंतपुर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर शेराजुल हक ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को सिवान रेफर कर दिया।

घायल युवक की पहचान मीरा छपरा निवासी अली असगर के पुत्र मो. फिरोज के रूप में हुई। युवती बरहरिया थाना क्षेत्र के रामाशंकर की पुत्री अंजू है।

जानकारी के अनुसार मो. फिरोज किसी काम से मलमलिया गया था। लौटते समय अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।