सीवान(बिहार)जिले में सड़क दुर्घटना में एक शिक्षिका की मौत हो गई है। घटना बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग पर कोईरीगांवा गांव के पास की बताई जा रही है।सुबह सैर पर निकली थी महिला शिक्षिका।मृत शिक्षिका की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा गांव के रहने वाली शैलेंद्र चौधरी की पत्नी प्रमिला देवी रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि प्रमिला शुक्रवार की सुबह सैर के लिए घर से निकली थी। चलते चलते गांव के बाहर सड़क पर पहुंच गई थी। वापस घर लौटने के दौरान कोइरीगांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर फरार हो गया।
सड़क के किनारे मृतक अवस्था में पड़ा देख स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल से लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बड़हरिया थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन के चपेट में आने से महिला की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस वाहन चालक को पकड़ने में जुट गई है। परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मृतक महिला गांव के ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी।
सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
Leave a Comment