A total of 17 questions will be asked in caste based enumeration, training is being given to personnel
15 अप्रैल से बिहार में जाति आधारित गणना के दूसरा चरण का कार्य शुरू होने जा रहा है। इस कार्य को 15 अप्रैल से 15 मई के बीच पूरा किया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण देना भी शुरू कर दिया गया है। दूसरा चरण का कार्य मोबाइल ऐप, गणना प्रपत्रों और पोर्टल के माध्यम से किया जाना है ।
जनगणना में सबसे जरूरी परिवार के प्रधान का घोषणा पत्र होगा। हर घर के प्रधान को एक घोषणा पत्र देना होगा जिसमें लिखा होगा की “मैं घोषणा करता/करती हूं की मेरे द्वारा पूरे परिवार के संबंध में जो सूचना दी गयी हैं वह मेरे जानकारी और विश्वास में सत्य हैं और इसमें से किसी सदस्य की गणना अन्यत्र नहीं कराई गई है।
मोबाइल ऐप के माध्यम से जनगणना होगा
गणना कर्मी जिन्हें गणना कार्य करने के लिए नियुक्त किया गया है। वह सभी आवश्यक जानकारियों की प्रविष्टि मोबाइल ऐप के माध्यम से करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपनी नियुक्ति से संबंधित गणना / उप गणना ब्लॉक की सीमा के भीतर भ्रमण करेंगे। उक्त गणना / उप गणना ब्लॉक में आवासित सभी परिवारों से बिहार जाति आधारित गणना प्रपत्र में अधियाचित सभी जानकारी एकत्रित करेंगे। गणना कर्मी ब्लॉक के क्षेत्र में आवास करने वाले सभी परिवारों के हर व्यक्ति से बात करेंगे।
द्वितीय चरण में पूछे जाने वाले कुछ सवाल निम्नलिखित है परिवार के सदस्य का पूरा नाम
जानकारी के लिए बात दू कि जाति आधारित गणना दो चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण का कार्य 21 जनवरी तक पूरा कर लिया गया है जिसमें सभी मकानों की गिनती की गई है। उसके बाद अब दूसरे चरण का कार्य भी 15 अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा।
अयोध्या : बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनेगी। सरकार बनने…
भगवानपुर हाट(सीवान)जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल- कुद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान…
लकड़ी नवीगंज(सीवान)थाना क्षेत्र के कपड़ीपुर मुसहर टोली में थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी में गुरुवार को केंद्रीय…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मास्थान निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित राजश्री डेयरी प्रोडक्ट के पहले वर्षगांठ पर पशुपालकों…
Leave a Comment