एक पेड़ मां के नाम पर स्कूल में लगाया फलदार पौधा
भगवानपुर हाट(सीवान)स्वामी विवेकानंद युवा मंडल ने रविवार को नया प्राथमिक विद्यालय मीरा टोला के परिसर में फलदार पेड़ लगाया। यह कार्यक्रम मेरा युवा भारत सीवान के तत्वावधान में चल रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हुआ।

पेड़ लगाने के बाद गांव के युवाओं ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, पेड़ हैं तो कल है। पेड़ नहीं होंगे तो पृथ्वी रहने लायक नहीं बचेगी। इसलिए हर किसी की जिम्मेदारी है कि पेड़ लगाकर धरती को बचाएं।

शिक्षक श्रीकांत ने कहा, पेड़ों की कटाई से कभी सूखा तो कभी बाढ़ आ रही है। इसका संतुलन जरूरी है। इसका एकमात्र उपाय है ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना। उन्होंने कहा, पेड़ से फल, छाया और ऑक्सीजन मिलती है। समय रहते पेड़ नहीं लगाए तो धरती बंजर हो जाएगी।
इस मौके पर विनय शंकर सिन्हा, शिक्षक संजय पंडित, राजू कुमार, अमन कुमार, विकास कुमार, अनुप, मुकेश कुमार, अनु कुमारी और आस्था कुमारी सहित कई युवा मौजूद रहे।