भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर गांव में अवस्थित बंधन बैंक से रुपया निकासी कर अपने पुत्र के साथ घर जा रही एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने रुपया सहित थैला छीन कर फरार हो गए। घटना बुधवार के शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध में पीड़ित महिला थाना क्षेत्र के खैरवा निवासी हरेंद्र राय की पत्नी फुलपति देवी ने बताया कि वह बुधवार को बंधन बैंक से पचास हजार रुपया लोन का निकासी कर अपने पुत्र सुनील कुमार राय के साथ साइकिल से शाम में पांच घर जा रही थी। अंधेरा छाने लगा था ।
एनएच 331 पर सारीपट्टी गांव के पास बाइक पर सवार बदमाशों ने चलते ही रुपया सहित थैला छीन फरार हो गए । घटना होते ही महिला एवं उसका पुत्र रोने चिल्लाने लगा । ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहे । महिला ने थाने में घटना की शिकायत की । शिकायत पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह त्वरित करवाई करते हुए बैंक पहुंचे।प्रबंधक सहित अन्य कर्मियों से पूछताछ की तथा प्रबंधक सुमित कुमार साह,क्षेत्र प्रबंधक विनीत कुमार पांडेय,कर्मी धर्मेंद्र कुमार तथा मनीष कुमार को थाने ले जाकर पूछताछ किया।
प्रबंधक श्री साह ने बताया कि उक्त महिला को टी फाइव लोन के लिए एक लाख रुपया स्वीकृत किया गया था । वह बुधवार को जब बैंक आई तो कागजी करवाई कर गुरुवार को बुलाया गया ।गुरुवार को महिला को शाम 4 बजकर 38 मिनट पर 50 हजार रुपया दिया गया ।
चर्चा के अनुसार कहीं बैंक के अंदर से ही बदमाश निगरानी कर रहे थे। यह भी चर्चा है कि बैंक 4 बजे के बाद इतनी मोटी रकम ग्रामीण क्षेत्र के महिला को क्यों दिया । चर्चा की माने तो इस घटना का लिंक किसी न किसी रूप में बैंक का प्रतीत होता है ।
थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया पुलिस घटना के उद्भेदन में जुटी है । प्रबंधक से पूछताछ जारी है ।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment