सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार देर रात थाना क्षेत्र के धवरी सरमी गांव की बताई जा रही है। मृतक की पहचान अरुण कुमार के 22 वर्षीय पुत्र राजन कुमार उर्फ राजा के रूप में हुई है। इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार सुबह सहजीतपुर-मसरख मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे कई घंटे आवागमन बाधित रही।
राजन कुमार गांव के ही एक कार गैराज में काम करता था। शुक्रवार रात वह रोज की तरह काम खत्म कर घर लौट रहा था। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसे चाकू गोद कर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ देर बाद ग्रामीणों ने राजन को सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा देखा। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस राजन को इलाज के लिए बनियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मसरख शव रखकर परिजन ने सड़क किया जाम
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जा में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शव मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सहाजितपुर-मसरख मुख्य सड़क के बिचोबीच शव रखकर सड़क को जाम कर दिया।जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाईन लग गई।परिजनों का आरोप है कि युवक को गंभीर हालत में मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें समय पर सूचना नहीं दी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस ने परिजनों की बिना अनुमति के ही पोस्टमॉर्टम करा दिया गया, जिससे ग्रामीण भड़क गए।
पुलिस के समझाने के बाद शांत हुए लोग
मसरख सहाजितपुर सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ राजकुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गए। उन्होंने परिजनों को निष्पक्ष जांच और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। बहुत मेहनत के बाद पुलिस ने लोगों को शांत कराया और आवागमन को चालू कराया। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है।अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज और मोबाईल सीडीआर खंगाले में जुट गई हैं। पुलिस हत्या के सभी एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस घटना का जल्द ही खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुट गई है। वही घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment