भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड परिसर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के परिसर में कृषि कॉलेज खुलेगा। यह जानकारी बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि जुलाई 2016 में डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना के समय ही छपरा सारण में कृषि कॉलेज खोलने की अनुशंसा की गई थी। लेकिन भूमि नहीं मिलने के कारण कॉलेज अब तक नहीं बन सका।
कुंतल कृष्ण ने बताया कि अब यह कॉलेज भगवानपुर हाट के कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में खुलेगा। यहां 50 एकड़ से अधिक भूमि है। कॉलेज के लिए केवल 20 एकड़ भूमि की जरूरत है, जो आसानी से उपलब्ध है। इसको लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से बातचीत हो चुकी है। आगामी 11 जुलाई को शिष्टमंडल केंद्रीय कृषि मंत्री से मिलकर आवश्यक दस्तावेज सौंपेगा।
उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में इजरायल की कृषि सहयोग समिति की मदद से सेंटर फॉर एक्सीलेंस भी खोला जाएगा। साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री से कृषि विश्वविद्यालय का एकेडमिक परिसर खोलने की मांग भी की जाएगी।
कुंतल कृष्ण ने कहा कि भगवानपुर में कृषि कॉलेज खुलने से क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा। रोजगार के नए अवसर बनेंगे। क्षेत्र को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। इसके बाद कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र प्रसाद ने प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया। मौके पर मंडल अध्यक्ष दिवाकर दुबे, गिरीशदेव सिंह, पूर्व बीडीसी सुनील ठाकुर, अमिताभ कुमार, बिरेंद्र सिंह, दारा सिंह, सुजीत पांडेय, सुरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…
छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
Leave a Comment