जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में ई- ऑफिस के जरिए सभी कार्यकलाप जल्द ही शुरू की जाएगी:डीएम
सीवान आज समाहरणालय के सभी विभागों,जिला के सभी कार्यालयों से लेकर प्रखंड /अंचल के सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस क्रियान्वयन के क्रम में कार्य-योजना बनाने के निमित्त डीएम मुकुल कुमार गुप्ता अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने बताया कि मुख्य सचिव ,बिहार के निर्देशानुसार गुड गवर्नेंस की दिशा में अग्रतर कार्य करते हुए राज्य के सभी विभागों एवं जिला के सभी कार्यालयों ( प्रखंड /अंचल स्तर तक के सभी कार्यालय) में ई ऑफिस लागू किया जाना है।
डीएम ने इस संबंध में आगे बताया कि इसके लिए सभी आवश्यक संसाधन सभी सरकारी कार्यालय में जल्द ही उपलब्ध करवाया जाएगा।
जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी ने इस संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए ईऑफिस कार्य प्रणाली को विस्तार से समझाया। डीआइओ (एनआईसी) ने बताया कि डीएम के निर्देशालोक में सभी कर्मियों एवं पदाधिकारीयों को ई ऑफिस के संबंध में प्रशिक्षण विशेषज्ञों के द्वारा दिलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।अंत में डीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि जिला अथवा प्रखंड स्तर के वैसे कार्यालय जो सबसे पहले अपने कार्यालय को ई ऑफिस में परिवर्तित करेंगे। उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।बैठक में समाहरणालय में जिला स्तरीय पदाधिकारी गण एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रखंड/ अंचल स्तर के पदाधिकारी गण जुड़े रहें।