जंदाहा(वैशाली) अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य व्यापी आह्वान पर चांद सराय मठ स्थित अखिल भारतीय किसान सभा कार्यालय पर एक दिवसीय धरना किसान नेता सह सहायक अंचल सचिव प्रमोद कुमार चौधरी के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया गया। ए आई एस एफ के जिला सचिव सह भाकपा जिला परिषद सदस्य उत्तम कुमार ठाकुर ने कहा कि तीन महीनों के दौरान असमय बारिश और ओलावृष्टि से जिले में बर्बाद हुई फसलों की क्षतिपूर्ति समेत अन्य मांगों को लेकर आज किसान सभा के के द्वारा किए गए धरने को पूर्ण समर्थन करता हूं । राज्य व केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि फसलों के नुकसान का मुआयना कराकर क्षतिपूर्ति करने, बचे हुए लोगों के राशन कार्ड अविलंब बनाए जाने, लॉक डॉउन के कारण बाजार व मंडी बंद रहने से दूध, सब्जी ,केला एवं अन्य नगदी फसलों के उत्पादक किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करें, 3 महीने की बिजली बिल माफ करें और लॉकडॉउन अवधि के दौरान निजी विद्यालय फीस माफ करें।समाजसेवी आनंद कुमार चौधरी ने सरकार के प्रति आक्रोश जताया है और उन्होंने बताया राज्य सरकार से सवाल किया कि सरकार ने 60 दिन पहले बगैर राशन कार्ड धारियों को भी राशन और पैसे देने की बात की थी लेकिन उसे अभी तक अमलीजामा नहीं पहनाया गया उन्होंने सरकार से अविलंब बगैर राशनकार्ड धारियों एवं कार्ड धारियों को तीन माह का मुफ्त भोजन सामग्री एवं 10- 10 हजार रुपए गुजारा भत्ता देने, हाजीपुर के सभी उद्योगों को चालू कर स्थानीय मजदूरों को काम देने की भी मांग की। इस धरना में पवन कुमार चौधरी, अवधेश चौधरी, इंदल राय , संजय चौधरी, मदन कुमार शामिल हुए।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता
अयोध्या : बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनेगी। सरकार बनने…
भगवानपुर हाट(सीवान)जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल- कुद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान…
लकड़ी नवीगंज(सीवान)थाना क्षेत्र के कपड़ीपुर मुसहर टोली में थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी में गुरुवार को केंद्रीय…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मास्थान निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित राजश्री डेयरी प्रोडक्ट के पहले वर्षगांठ पर पशुपालकों…
Leave a Comment