रांची(झारखंड)अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा झारखंड प्रदेश के तत्वधान में निशुल्क मास्क एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व विश्वकर्मा समाज के झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी के मार्गदर्शन में किया गया। रांची के विभिन्न क्षेत्र खिजूर टोला, नायक टोली डूमरदगा,बूटी बस्ती,केदल,नेवरी विकास,ओरमांझी के कुचु बस्ती , झीरी आनन्दी, बारीडीह, कुल्ही एवं दरदाग में बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चियों में लगभग 1200 लोगों के बीच मास्क , बिस्किट एवं शीतल जल का वितरण किया गया, और विभिन्न गांव में वितरण करते हुए महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस बनाते हुए मास्क लगाना आवश्यक है और इसे वर्षों तक लगाने की जरूरत है । इसे अपने आदत में बनाए रखें । कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप मे उपस्थित रहते हुए पूर्व सांसद श्री राम टहल चौधरी ने कुछ गांव में कहा कि इस विकट परिस्थिति में सोशल डिस्टेसिंग जरूरी है सभी लोग दूरी बनाकर रहे और सुरक्षा के लिए मास्क लगाना जरूरी है साथ ही सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन कर अपनी सुरक्षा स्वयं करें । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी राजीव रंजन सिन्हा , रणधीर चौधरी , कैलाश महतो एंव रुद्र महतो साथ रहे। प्रदेश के प्रधान महासचिव विक्रांत विश्वकर्मा ने कहा कि मास्क , साबुन एवं सैनिटाइजर की आवश्यकता शहर से ज्यादा गांव में है क्योंकि हमारा देश गांव में बसता है जब गांव दुरुस्त रहेगा तो मेरा देश दुरुस्त रहेगा। मास्क एवं अन्य सामान्य वितरण कार्यक्रम में महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश प्रजापति , सदन प्रजापति,शशि प्रकाश वर्मा , अश्विन शर्मा, विनोद शर्मा , दिलीप शर्मा निर्मला देवी ,शंभू शर्मा, विपुल सोनी एवं सुनील कुमार अधिवक्ता जी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment