All newly elected MLCs took oath of office and secrecy
पटना
बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के लिए चुने गए सात एमएलसी शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इसके साथ ही अब राज्य केविधान परिषद में जदयू सबसे बड़ी पार्टी हो गई है. जबकि, बीजेपी दूसरी और आरजेडी तीसरे नंबर पर रहेगी. शुक्रवार को विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई. आरजेडी के तीन, बीजेपी और जदयू के दो-दो सदस्यों ने शपथ ली. बीजेपी के सदस्य हरी सहनी ने मैथिली में शपथ लिया, तो आरजेडी के एक सदस्य उर्दू में. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष सहित जदयू, बीजेपी के कई मंत्री और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. आरजेडी के रामचंद्र पूर्वे भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
सभी सदस्यों का निर्वाचन जून में ही हो गया था, लेकिन विधान परिषद के जिन सात सीटों के लिए चुनाव हुआ था. उसका कार्यकाल 21 जुलाई को समाप्त हुआ है. इसलिए सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को गोपनीयता की शपथ के लिए इंतजार करना पड़ा. विधान परिषद में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले बीजेपी के अनिल शर्मा ने शपथ लिया. उसके बाद जदयू के अफाक अहमद खान, आरजेडी के अशोक पांडे और मुन्नी देवी, फिर जदयू के रविंद्र प्रसाद सिंह उसके बाद आरजेडी के कारी सोहेब और अंत में बीजेपी के हरी सहनी ने शपथ लिया. मो. कारी सोहेब ने उर्दू में और बीजेपी के हरी सहनी ने मैथिली में शपथ लिया. हरी सहनी मखाना की माला और पाग जो मिथिला की पहचान है पहन कर शपथ लेने पहुंचे थे.
बता दें कि बिहार विधान परिषद में 75 सदस्य हैं और सबसे बड़े दल के रूप में जदयू है. वर्तमान में विधान परिषद में जदयू के 25 सदस्य हैं. वहीं, बीजेपी के 23 सदस्य हैं और उसके बाद आरजेडी का स्थान है. आरजेडी के विधान परिषद में 14 सदस्य हैं. बिहार विधान परिषद के चुनाव में इस बार जदयू को नुकसान हुआ है, उसके बावजूद जदयू अभी भी सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है.
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment