Categories: Home

आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर मतदान संपन्न कराने को लेकर की गयी है सभी तैयारियां: सीएस

सभी बूथों पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमण के खतरों से बचाव को लेकर मुस्तैद रहने का है आदेश
बूथ वार उपलब्ध कराया गया कोविड प्रोटेक्शन किट, संक्रमितों मरीजों को भी मतदान प्रक्रिया में शामिल करने का होगा इंतजाम

अररिया(बिहार)विधानसभा चुनाव में कोरोना संक्रमण के खतरों से निपटने के लिये आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर हर जरूरी तैयारी की गयी है. सभी बूथों पर स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर के इंतजाम किये गये हैं. सभी बूथ, ईवीएम डिस्पैच सेंटर व मतगणना को लेकर बनाये गये वज्रगृह ही नहीं चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये सभी कोषोंगों को नियमित रूप सैनिटाइज किया जा रहा है. कोई भी मतदाता बिना मास्क लगाये मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे. जहां बूथों के आगे ही उनके हाथों को सैनिटाइज किया जायेगा. साथ ही मतदान के लिये उन्हें एक ग्लव्स प्रदान किया जायेगा. इस्तेमाल के बाद उनके निस्तारण को लेकर बूथ वार उचित इंतजाम किये गये हैं.

सभी बूथों पर उपलब्ध कराया गया है कोविड प्रोटेक्शन किट:
जिले के सभी छह विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिये कुल 2732 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सिविल सर्जन रूप नारायण कुमार ने बताया कि इन सभी बूथों पर खासतौर पर तैयार किया गया कोविड प्रोटेक्शन किट उपलब्ध कराया गया है. एक किट में बूथवार तैनात सभी मतदान कर्मियों के लिये पीपीई किट, मास्क, ग्लव्स व सैनिटाइजर शामिल किये गये हैं. इसके अलावा वोट डालने के लिये आने वाले वोटरों को एक ग्लव्स प्रदान किया जायेगा. ताकि ईवीएम मशीन के जरिये संक्रमण के प्रशार की किसी भी संभावना को नकारा जा सके.
थर्मल स्क्रीनिंग व हाथों को सैनिटाइज करने के बाद मिलेगा बूथों पर प्रवेश:
चुनाव संबंधी तैयारियों का हवाला देते हुए डीपीएम स्वास्थ्य रेहान असरफ ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को मतदान को लेकर विशेश प्रशिक्षण दिया गया है. संबंधित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं को थर्मल स्क्रीनिंग मशीन के साथ बूथों पर तैनात किया जायेगा. मतदाताओं के हाथों को सैनिटाइज व ग्लव्स उनके माध्यम से प्रदान किया जायेगा. इसके अलावा बिना थर्मल स्क्रीनिंग के किसी को भी मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश वर्जित होगा.
सभी बूथों पर होगा कचरा प्रबंधन का उचित इंतजाम:
मतदान के बाद बड़ी संख्या में उपयोग में लाये गये मास्क के निस्तारण को लेकर सभी बूथों पर उचित प्रबंध किये गये हैं. इसके लिये सभी मतदान केंद्र के सौ मीटर दायरे के अंदर सौ लीटर क्षमता वाले तीन बिन रखें होंगे. उपयोग में लाये गये मास्क को इसमें जमा किया जाना है. इसके बाद इसके निस्तारण के लिये संबंधित पीएचसी लाया जायेगा. बाद में इसे सैलरजी बायोगैस मैनेजमेंट द्वारा बंद वाहनों में भागलपुर ले जाया जायेगा.
संक्रमित मरीजों को भी मतदान प्रक्रिया में शामिल करने का है इंतजाम:
चुनाव से ठीक एक दिन पहले आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया में कोरोना संक्रमित मरीजों को शामिल करने के लिये विशेष इंतजाम किये गये हैं. इसके लिये क्षेत्रवार संक्रमित मरीजों की पहचान कर ली गयी है. मतदान के आखिरी घंटों में उन्हें मतदान प्रक्रिया में शामिल किया जाना है. इसके लिये सुरक्षा के विशेष मानकों का अनुपालन किया जायेगा. संक्रमित मरीजों को पीपीई किट पहना कर एंबुलेंस के माध्यम मतदान केंद्रों पर लाया जायेगा. मतदान के बाद फिर उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से उनके घर तक छोड़ने का इंतजाम किया गया है.

कोविड 19 अनुरूप आचरण अपना कर करें मतदान:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके.
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

2 weeks ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

2 weeks ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

2 weeks ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

2 weeks ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

2 weeks ago

छठ पर्व : प्रकृति और पर्यावरण का संगम:डॉ. नंदकिशोर साह

पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…

3 weeks ago