पटना(बिहार)सूबे में 14 फरवरी 2022 से किसी तरह का कोरोना प्रतिबंध नहीं रहेगा।इस दिन से राज्य में लागू सभी तरह के प्रतिबंध को हटा दिया जाएगा।इस बाबत की जानकारी CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी साझा की है।
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की आज समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी तरह के प्रतिबंधों को खत्म कर दिया गया है।
जिलों में आवश्यकता के अनुसार प्रतिबंध लगाने के लिए जिला अधिकारी सक्षम
राज्य में अब कोरोना के अनुकुल व्यवहार और निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन के साथ सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित होंगी।सभी जिलों के जिला अधिकारी को स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यकतानुसार प्रतिबंध लगाने के लिए सक्षम किया गया है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करने की अपील की है।
इससे पहले 6 फरवरी को जारी हुई थी गाइडलाइन 
बता दें कि इससे पहले बिहार में 6 फरवरी (रविवार) को कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई थी और नई गाइडलाइन जारी की गई थी।जिसमें पूर्व में लगाई गई कई तरह की पाबंदियों में छूट दी गई थी।8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ और 9वीं व ऊपर की कक्षाओं से संबंधित सभी स्कूल और कॉलेज सहित कोचिंग संस्थानों को शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने की अनुमति दी गई थी।
ज्ञात हो कि पिछली गाइडलाइन में सभी सरकारी कार्यालयों में केवल टीका ले चुके आगंतुकों को ही प्रवेश की अनुमति थी। हालांकि सभी दुकानों, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल व धार्मिक स्थलों को सामान्य रूप से खोलने की छूट मिली थी।वहीं सभी पार्क व गार्डन को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने की ही छूट थी।सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट और खाने-पीने की दुकानों (आगंतुकों के साथ) को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोलने का आदेश था. इसके अलावा, शादी समारोह, अंतिम संस्कार/श्राद्ध कार्यक्रम में अधिकतम 200 व्यक्तियों के शामिल होने की छूट दी गई थी।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment