18 चक्का ट्रक ने बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
एकमा:शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे गंजपर भारत गैस एजेंसी के पास बरौली-मांझी एसएच-96 पर एक 18 चक्का ट्रक अनियंत्रित हो गया। ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 66 वर्षीय अजीज अंसारी को कुचल दिया। अजीज अंसारी गंजपर गांव के रहने वाले थे। हादसे के बाद ट्रक उनके ईंट-फूस के बने बथान में घुस गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ट्रक चालक फरार हो गया है।

सूचना मिलते ही एकमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। ट्रक और उसमें मिला मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है।

