कटिहार(बिहार)अपने क्षेत्र से अच्छे जनप्रतिनिधियों के चुनाव के लिए लोगों को मतदान करना बहुत जरुरी है. लोकतांत्रिक देश में लोग मतदान द्वारा अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं. इसके लिए हर एक मतदाता का मतदान बहुत जरुरी होता है. इसलिए हर वयस्क मतदाताओं को मतदान अवश्य करना चाहिए. ऐसी जानकारी लोगों तक पहुँचाने और उन्हें मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वीप अभियान चलाया गया है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए आईसीडीएस कर्मी भी पूरी निष्ठा से जुड़े हुए हैं. आईसीडीएस डीपीओ, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ ही आंगनवाड़ी सेविकाएँ और सहायिकाएं भी घर तक जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही हैं.
विभिन्न गतिविधियों द्वारा किया जा रहा लोगों को जागरूक :
जिला आईसीडीएस डीपीओ बेबी रानी ने कहा कि मतदान करना हर एक वयस्क व्यक्ति का अधिकार है जिसका उन्हें लाभ जरूर लेना चाहिए. लेकिन बहुत से लोग इसके लिए जागरूक नहीं रहते. घर के काम और जरूरी दिनचर्या निभाने में लोग मतदान को अहमियत नहीं देते. इसके लिए लोगों को जागरूक होना चाहिए और उन्हें यह समझना चाहिए कि उनका एक वोट उनका अगला पांच वर्ष निर्धारित करता है. अपने क्षेत्र में सही प्रतिनिधि का चुनाव के लिए उनका एक वोट बहुत मायने रखता है. इसलिए उन्हें वोट डालने जरूर जाना चाहिए. ऐसी सभी जानकारियां हर घर तक पहुँचाने में सभी आईसीडीएस कर्मी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन कर रही है. रंगोली बनाकर, रैली निकालकर, ग्रामीण क्षेत्रों में संगोष्ठी, बैठकों का आयोजन कर लोगों को मतदान करने के लिए सेविकाएँ और सहायिकाएं प्रेरित कर रही है. इसमें सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं और सीडीपीओ भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
मतदान केंद्रों पर रखें कोरोना से बचाव का खयाल :
डीपीओ बेबी रानी ने बताया कि सेविकाएं घर-घर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के साथ ही उनके स्वास्थ्य एवं कोरोना सम्बंधित जानकारियां भी दे रही हैं. मतदान केंद्रों पर भी कोरोना से बचाव हेतु किये जाने वाले आवश्यक निर्देशों की जानकारी सेविकाओं द्वारा लोगों को दी जा रही है. मतदान केंद्रों में सामाजिक दूरी का ध्यान रखना, मास्क एवं ग्लव्स का प्रयोग करना, किसी चीज को बिना वजह नहीं चुना, हैंड सैनिटाइज करना इत्यादि लोगों के लिए बहुत जरुरी है. इन सभी की जानकारी लोगों को सेविकाओं द्वारा दिया जा रहा है.
स्वास्थ्य एवं पोषण की भी दे रही जानकारी :
आंगनवाड़ी सेविकाएँ द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य एवं गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के बेहतर पोषण की भी जानकारी दे रही है. बदल रहे मौसम में लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है. सर्दी, खांसी, बुखार की स्थिति में तुरंत चिकित्सक से सम्पर्क कर जरूरी उपचार करवाना चाहिए. कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर कोरोना जांच कराने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. इसके अलावा नवजात शिशुओं को छह माह तक केवल माँ का दूध, उसके बाद ऊपरी पौष्टिक आहार का सेवन कराने के लिए भी आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा लोगों को जानकारी दी जा रही है. शिशुओं को सही समय पर टीकाकरण करवाने के लिए भी आंगनवाड़ी सेविकाएँ लोगों को प्रेरित कर रही है. इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सम्बन्धी जानकारी भी लोगों को दी जा रही है.
मतदान के समय इन बातों का रखें ध्यान :
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment