होली मिलन समारोह में एक दूसरे को गुलाल लगा भाई चारे के साथ होली मनाने की अपील
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के साघर सुल्तानपुर गांव में जिला पार्षद सदस्य बबीता देवी के आवास पर होली मिलन समारोह आयोजित की गई।जिसमे जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी,राजद नेता रविन्द्र राय,जिला पार्षद फजले अली,नगीना यादव,हारूनी महतो,श्रीनिवास यादव,राजू यादव सहित अन्य लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर भाई चारे के साथ होली मनाने की अपील की।इस मौके पर लोक गायक शत्रुध्न चौहान ने पारम्परिक होली बंगला में उड़े ला अबीर, रतिया आइल हमार बल्मुआ खेलब होली की प्रस्तुत कर खूब ताली बटोरी।

जिला पार्षद फजले अली ने रमजान की पवित्र महीने में होली और जुम्मे की नमाज एक साथ होने पर एक दूसरे से सहयोग करनी की अपील की।जबकि प्रखंड परिसर में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के बीच होली मिलन समारोह आयोजित कर एक दूसरे को अबीर लगाकर बधाई दी गई।वही समाजसेवी मानेंद्र यादव ने आए सभी लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर युवा संत नागमणि, जितेंद्र यादव,रंजीत यादव, देवानंद राम सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।