Homeदेशरोजगार

यूजीसी नेट दिसंबर के लिए करें आवेदन नोटिफिकेशन जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET दिसंबर 2024 के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस 19 नवंबर से शुरू कर दिया है। कैंडिडेट्स NET दिसंबर 2024 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लिकेशन फॉर्म की लास्ट डेट 10 दिसंबर 2024 है।

परीक्षार्थी फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए पे कर सकते हैं। एप्लिकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 11 दिसंबर 2024 है।

आवेदन में सुधार के लिए 12 दिसंबर को खुलेगी पोर्टल

एप्लिकेशन रजिस्ट्रेशन में कोई भी गलती या सुधार के लिए पोर्टल 12 और 13 दिसंबर को खोलीं जाएंगी। इन दो दिनों में किसी भी तरह का सुधार कर सकते हैं अभ्यर्थी।

ऑफिशयल नोटिफिकेशन के मुताबिक, UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा 1 जनवरी से 19 जनवरी, 2025 तक करवाए जाएंगे। एग्जाम सेंटर्स की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। एडमिट कार्ड की डेट भी बाद में जारी की जाएगी।

UGC NET के लिए जरूरी क्राइटेरिया

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री
जनरल कैटेगरी 55% के साथ
एससी/ एसटी/ओबीसी/ पीडबल्यूडी – 50%
एज लिमिट :

जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) – 30 साल
NET- कोई लिमिट नहीं
एज में छूट नियामनुसार दी जाएगी।