Home

शौर्य वेदनम कार्यक्रम को लेकर सेना अधिकारियों और जिला प्रशासन ने की बैठक

मोतिहारी(बिहार)आगामी 7 और 8 मार्च, 2025 को मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भारतीय सेना(आर्मी) शौर्य वेदनम कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।जिसमें सेना के सामर्थ्य एवं पराक्रम का प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन 07 मार्च को सुबह 10:00 बजे महामहिम राज्यपाल बिहार एवं सेना के वरिष्ठतम अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा। गांधी मैदान में इस कार्यक्रम की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।सोमवार को सेना के वरीय अधिकारियों ने जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के साथ समाहरणालय स्थित डॉ. राधाकृष्णन सभागार में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बैठक की। इस बैठक में शौर्य वेदनम कार्यक्रम से संबंधित सभी इवेंट्स की जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि सेना के सामर्थ्य और पराक्रम का विभिन्न तरह से प्रदर्शन कराया जाएगा।जिसमें सेना के तीनों विंग स्थल, जल और वायु सेना के जवान कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में भारतीय सेना द्वारा उपयोग की जा रही आधुनिकतम हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसमें वह बोफोर्स तोप, टी-90 टैंक, बोफोर्स गन,एक-47 सहित विभिन्न प्रकार के घातक अस्त्र-शस्त्र रहेंगे।पूरी प्रदर्शनी आम जनता के लिए खुली रहेगी। इस दौरान डॉग शो,रोबोटिक मल्स,मार्शल आर्ट,मोटरसाइकिल डिस्प्ले,ऑपरेशनल डेमो सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छऊ,भांगड़ा,खुकरी डांस आदि प्रस्तुत किया जाएगा।इस बैठक में इस कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित सुरक्षा पहलुओं पर विमर्श किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम की गंभीरता और इसकी भव्यता को देखते हुए चप्पे चप्पे पर दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। गांधी मैदान में सुरक्षा की दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग कराई जाएगी। वहां पर साफ सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति,शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, ग्राउंड के समतलीकरण से संबंधित निर्देश जिलाधिकारी सौरव जोरवाल के द्वारा संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी को दिया गया। गांधी मैदान में प्रवेश के लिए बनाए गए सभी प्रवेश द्वार पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी। ड्यूटी में तैनात सभी पदाधिकारी एवं कर्मी की फोटो युक्त पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा। पहचान पत्र निर्गत करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी को नामित किया गया। मीडिया के प्रतिनिधि भी पहचान पत्र के साथ ही गांधी मैदान में प्रवेश करेंगे।उनका पहचान पत्र जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के कार्यालय से निर्गत किया जाएगा।इस अवसर पर गांधी मैदान में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। इसको लेकर क्राउड मैनेजमेंट के लिए अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सेना के अधिकारियों के साथ समन्वय को लेकर जॉइंट कंट्रोल रूम बनेगा तथा प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ 6 मार्च की संध्या 4:00 बजे जॉइंट ब्रीफिंग किया जाएगा।

वस्तुतः यह आयोजन अपनी आर्मी को निकट से जानने- पहचानने ( know your army) का एक अवसर है। जिसमें इक्विपमेंट्स प्रदर्शनी लगाई जाएगी एवं एडवेंचरस डिस्प्ले किया जाएगा। शौर्य वेदनम सेकार्यक्रम में युवा वर्ग को आकर्षित करने के लिए आर्मी का जॉब फेयर भी लगेगा। इस जॉब फेयर में एक आर्मी की दिनचर्या क्या होती है, इसे बताया जाएगा साथ ही आर्मी से सेवानिवृत्ति के पश्चात भी सेवा के क्षेत्र में क्या-क्या संभावनाएं(ऑपर्च्युनिटी) है, इसकी जानकारी दी जाएगी जो आर्मी के रिटायर्ड लोगों के लिए लाभकारी होगी।इसके उपरांत आर्मी के शीर्ष अधिकारी ब्रिगेडियर एवं कर्नल के द्वारा जिलाधिकारी,नगर आयुक्त,अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता भवन एवं अन्य अधिकारियों के साथ गांधी मैदान का भ्रमण कर समग्र जायजा लिया गया एवं जरूरी निर्देश दिए गए।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

चोरी के दस कैमरा के साथ भगवानपुर हाट दो युवक को लकड़ी नवीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…

14 hours ago

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

2 weeks ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

2 weeks ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

2 weeks ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

2 weeks ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

3 weeks ago