Home

42 दिन में 7 बार नवजात के घर जाती हैं आशा

छपरा:जिले में 8 से 23 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य मातृ और शिशु स्वास्थ्य में सुधार करना है। साथ ही कुपोषण को दूर करना है। स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस मिलकर यह अभियान चला रहे हैं। इस दौरान समुदाय स्तर पर कई गतिविधियां हो रही हैं।

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने सभी जिलों को दिशा-निर्देश भेजे हैं। इसके तहत गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता हर नवजात के जन्म के 42 दिन के भीतर 6 से 7 बार घर जाती हैं। वहां धात्री माताओं को पोषण और छह माह तक केवल स्तनपान कराने की सलाह दी जाती है।

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि आशा कार्यकर्ता नवजात के तीसरे, छठे, नौवें, 12वें और 15वें माह में भी घर जाती हैं। वहां बच्चों को निमोनिया, डायरिया और कुपोषण से बचाने की जानकारी देती हैं। साथ ही शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी सलाह भी दी जाती है। छह माह तक केवल स्तनपान, फिर पूरक आहार और दो साल तक स्तनपान जारी रखने की सलाह दी जाती है। आयरन और फोलिक एसिड सिरप देने और समृद्ध आहार के उपयोग की जानकारी भी दी जाती है।

तीन माह से 15 माह तक के सभी बच्चों का HBYC भ्रमण सुनिश्चित किया जा रहा है। भ्रमण के दौरान कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें स्वास्थ्य संस्थान भेजा जा रहा है।

जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि ‘माँ’ कार्यक्रम के तहत आशा कार्यकर्ता गर्भवती और धात्री माताओं से बैठक कर रही हैं। उन्हें शीघ्र स्तनपान शुरू करने, छह माह तक केवल स्तनपान और दो साल तक स्तनपान जारी रखने की सलाह दी जा रही है। जिले में माता सम्मेलन भी हो रहे हैं। वहां स्वास्थ्य संस्थानों में माताओं को स्तनपान से जुड़ी जानकारी दी जा रही है।

डीपीसी रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि जीवन के पहले 1000 दिन बहुत अहम होते हैं। गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीकरण, प्रसव पूर्व जांच और पोषण से जुड़ी सलाह दी जा रही है। सभी गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन और पोषण स्तर की जांच की जा रही है। पहले तिमाही के बाद आयरन और कैल्शियम की खुराक दी जा रही है।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

3 days ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

1 week ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

1 week ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

1 week ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

1 week ago

छठ पर्व : प्रकृति और पर्यावरण का संगम:डॉ. नंदकिशोर साह

पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…

1 week ago