तीन पुलिस की गाडियां क्षतिग्रस्त
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के कौड़ियां टोले लिलही में सोमवार को प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या पीट पीट कर दी गई थी।जिसमे युवक के शव को रख ग्रामीण सड़क को जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। जाम सड़क को खोलने के दौरान अक्रोशित ग्रामीण और पुलिस के बीच झापड़ हो गई थी।पुलिस पर हमला करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी में पुलिस छापेमारी करने गई थी।
मृत युवक के परिजन शव के पास बैठे थे।इसी दौरान पुलिस के गाड़ी से युवक की बहन किरण कुमारी का पैर दब गया।जिसके बाद पुलिस और युवक के परिजनों में झड़प हो गया।जिसमें पुलिसिया कार्रवाई में एक दर्जन से अधिक महिला और पुरुष घायल हो गए है।जिसमे सभी घायल अपने को पुलिस से बचाते हुए इलाज करा रहे है।घायलों में मंजू कुमारी,निशा कुमारी, मृतक की मां दुर्गावती देवी,भाई अनिल कुमार,नाना बाबूलाल महतो आदि लोग शामिल है।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस रात्रि में छापेमारी करने गई थी।जिसमे पुलिस बल पर स्थानीय लोगों ने हथीयार सहित ईट पथर से हमला कर दिया।जिसमें भगवानपुर थाने के एएसआई कृष्णा राम,एक सिपाही दीपक कुमार और दरौंद थाना के होमगार्ड के सिपाही ओमप्रकाश यादव घायल हो है।जिन्हें बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।घायल पुलिस जवान दीपक के गर्दन में भाला मारा गया है।भगवान का शुक्र है कि दो नसो के बीच भाला लगा है।इसी घटना में दरौंदा,महाराजगंज एवं गोरेयाकोठी थाने की गाडियां क्षतिग्रस्त हो गई है।गांव में तनाव का माहौल कायम है।वही पुलिस के दमनात्मक करवाई से गांव सन्नटा छाया हुआ है तथा पुलिस के भय से घर छोड़ कर लोग पलायन कर गए।
मृत युवक के मां के आवेदन पर तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मृत युवक की मां दुर्गावती देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की है।जिसमें उन्होंने तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।जिसमें हंसनाथ महतो,मेघनाथ महतो एवं नीतीश कुमार शामिल है।पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए मेघनाथ महतो एवं हंश नाथ महतो को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दी।
सड़क जाम करने तथा पुलिस पर हमला करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
थाना क्षेत्र के कौड़ियां में सोमवार को दिन में एन एच 227 ए पर शव रख कर सड़क जाम करने एवं पुलिस बल पर हमला करने के मामले में थानाध्यक्ष संजीव कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।जिसमें उन्होंने सड़क जाम को खुलवाने के दौरान पुलिस बल पर जान लेवा हमला करना शामिल है।इस मामले में मैं स्वयं घायल हो गया तथा एसआई रवि कुमार,एवं ए एस आई शैलेश कुमार घायल हो गए।इस मामले में थाने में अठारह नामजद सहित 150 से 200 अज्ञात महिला पुरुष शामिल जिन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई करने में जुट गई है।
सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
Leave a Comment