दिनदहाड़े डकैती की कोशिश, एक अपराधी पकड़ा गया
सिवान:डुमरी बाजार में मंगलवार दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में डकैती की कोशिश की। बाजार के सबसे व्यस्त समय में हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग सहम गए। जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

घटना जामो थाना क्षेत्र के गोरेयाकोठी प्रखंड स्थित डुमरी बाजार की है। दोपहर में तीन से चार बाइक सवार अपराधी काशीनाथ सोनार की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने हथियार दिखाकर लूटपाट शुरू की। विरोध करने पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। एक गोली दुकान के बाहर लगी। बाकी गोलियां हवा में और दीवारों पर चलीं। गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए अपराधी के पास से एक सिक्सर, एक काटा और आठ गोली बरामद हुई है। बाकी तीन अपराधी आभूषण लूटकर फरार हो गए।

जामो थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए अपराधी से पूछताछ जारी है। फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी हो रही है। उन्होंने बाजार में सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस गश्ती नहीं होने से अपराधी बेखौफ हो गए हैं। लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
डुमरी बाजार में हर महीने चोरी और डकैती की घटनाएं हो रही हैं। इस वारदात ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता की सूझबूझ से एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। अब देखना है कि बाकी अपराधी कब तक पकड़े जाते हैं।