Home

सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल के कर्मियों द्वारा तंबाकू के खिलाफ चलाया गया जागरूकता अभियान

सारण(बिहार)तंबाकू के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य पर प्रभाव और उसकी दुष्प्रभावों के बारे में आम लोगों को अवगत कराने के उद्देश्य से सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मियों द्वारा तंबाकू के खतरों के प्रति जागरूकता को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। उक्त बातें अनुमंडलीय अस्पताल की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पूनम कुमारी ने अस्पताल परिसर में आयोजित जागरूकता अभियान के दौरान कही। उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के सेवन से संबंधित गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करना था, ताकि इसके सेवन में कमी लाई जा सके। तंबाकू के सेवन से होने वाले कैंसर, दिल की बीमारियों, फेफड़े के रोगों और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। जागरूकता अभियान की शुरुआत अस्पताल परिसर में तंबाकू मुक्त भारत का संदेश देने वाली रैली के साथ आयोजित की गई। अस्पताल के कर्मचारियों, चिकित्सकों और नर्सों द्वारा हाथों में तंबाकू से जुड़े पोस्टर और बैनर लेकर रैली निकाली गई। जिसमें तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसानों के बारे में जानकारी दी गई थी। रैली के माध्यम से विभिन्न सार्वजनिक स्थानों से होते हुए लोगों को तंबाकू के खिलाफ जागरूक किया गया।

सदर अस्पताल के अलावा जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य शिविर का किया जाता हैं अयोजन: एनसीडीओ
जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ.भूपेंद्र कुमार ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के अलावा जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य शिविर का अयोजन कर तंबाकू सेवन से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाता हैं। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया जाता हैं, ताकि उन्हें तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा सके। तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियां जैसे- फेफड़े का कैंसर, गले का कैंसर, मुंह का कैंसर और हृदय संबंधी समस्याएं गंभीर हो सकती हैं। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं में तंबाकू के सेवन से असमय जन्म और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इस अभियान के दौरान अस्पताल के कर्मियों द्वारा तंबाकू के खिलाफ जागरूकता फैलाने वाली पंफलेट्स, पोस्टर्स और होर्डिंग्स वितरित की गई। इन सामग्रियों में तंबाकू के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों की जानकारी दी गई थी। साथ ही तंबाकू छोड़ने के लिए हेल्पलाइन नंबर और उपचार केंद्रों के बारे में भी जानकारी मुहैया कराई गई।

इस अवसर पर स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.पूनम कुमारी, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ भूपेंद्र कुमार, अस्पताल प्रबंधक मृत्युंजय पाण्डेय, बीएचएम ओम प्रकाश, स्टाफ नर्स पूनम कुमारी, अनुराधा कुमारी, प्रियंका कुमारी, दीप्ति कुमारी, विभा कुमारी और नितेश कुमार के अलावा कई अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

5 hours ago

छठ पर्व : प्रकृति और पर्यावरण का संगम:डॉ. नंदकिशोर साह

पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…

9 hours ago

जीरादेई, रघुनाथपुर, महाराजगंज और बड़हिया में चुनावी कार्यक्रम में शामिल हुए:मनीष वर्मा

जीरादेई में मनीष वर्मा ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया जीरादेई में मनीष वर्मा ने…

15 hours ago

जेडीयू प्रत्याशी हेमनारायण साह के चुनाव कार्यालय का सांसद सीग्रीवाल ने किया उद्घाटन

भगवानपुर हाट(सीवान)महाराजगंज विधानसभा के जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह के भगवानपुर हाट में चुनाव के प्रधान…

1 day ago

राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मांगा समर्थन

भगवानपुर हाट(सीवान)महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी विशाल जायसवाल ने…

1 day ago

जो सबकी डिग्री पर सवाल उठाते हैं वो अपनी डिग्री के बारे में खुल कर नहीं बता पाते:मनीष वर्मा

पत्रकार डिग्री पर सवाल करता है, इंटरव्यू छोड़ कर भाग जाता है:मनीष वर्मा गोपालगंज:JDU के…

2 days ago