Homeदेशबिहारविविध

66% मतदान लक्ष्य के लिए योग दिवस पर जागरूकता अभियान

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 66 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे पटना जिले में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र की रीढ़ हैं। संविधान द्वारा दिया गया वयस्क मताधिकार अनमोल है। हर नागरिक को इसका प्रयोग करना चाहिए। ज्यादा मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है और उसे नया आयाम मिलता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता अपना विवरण electoralsearch.eci.gov.in पर खोजें। यदि नाम सूची में नहीं है और उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है तो voters.eci.gov.in या Voter Helpline App से फॉर्म 6 भरें। घर बैठे नाम जुड़वाना आसान और परेशानी मुक्त है।

ई-ईपीआईसी कार्ड मिनटों में डाउनलोड करें और कभी भी, कहीं भी वोटर आईडी एक्सेस करें। यदि आप प्रवासी भारतीय नागरिक हैं तो voters.eci.gov.in पर फॉर्म 6A भरें और पंजीकरण कराएं।

उन्होंने कहा कि मतदान का अधिकार तभी मिलेगा जब नाम मतदाता सूची में होगा। किसी भी सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 1950 पर कॉल करें।