Home

मलेरिया से बचाव को जून में चल रहा जागरूकता अभियान

सिवान:जून माह को मलेरिया निरोधक माह-2025 के रूप में मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य मलेरिया रोगियों की पहचान और बीमारी के प्रसार को रोकना है। इसी क्रम में हसनपुरा प्रखंड के सहुली गांव स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति कुमारी ने किया। इसमें पीएसपी मंच के सदस्य, एएनएम आशा कुमारी, आशा कार्यकर्ता ललिता देवी, उषा देवी, रानी कुमारी और तुलसी देवी सहित कई महिलाएं और युवतियां शामिल हुईं।

ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) सत्र के दौरान गांवों में गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें मलेरिया से बचाव, साफ-सफाई और जल जमाव रोकने पर जोर दिया गया। लोगों को बताया गया कि घर के आसपास पानी जमा न होने दें। मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए कूलर, पानी की टंकी, फ्रिज की ट्रे, फूलदान और पक्षियों के पानी के बर्तन को हर सप्ताह खाली कर धूप में सुखाएं।

सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने लोगों से अपील की कि मच्छरों से बचाव के लिए पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। घर की खिड़की और दरवाजों पर मच्छर रोधी जाली लगवाएं। बुखार होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर मलेरिया की जांच और इलाज कराएं। सभी जांच और दवाएं पूरी तरह मुफ्त हैं।

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश लाल ने बताया कि मलेरिया निरोधक माह का उद्देश्य लोगों को मलेरिया के लक्षण, बचाव और इलाज के बारे में जागरूक करना है। यह माह मानसून से पहले मलेरिया नियंत्रण की गतिविधियों को तेज करने के लिए मनाया जाता है। इसमें स्वास्थ्य विभाग और आम लोगों की भागीदारी अहम होती है।

वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि जून में बुखार से पीड़ित लोगों की पहचान कर जांच और इलाज किया जा रहा है। एंटी मलेरिया माह के दौरान स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों को मलेरिया के लक्षण, बचाव और सावधानियों की जानकारी दी जाएगी। फिलहाल गर्मी की छुट्टियों के कारण यह कार्यक्रम छुट्टियों के बाद चलाया जाएगा।

मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग जरूरी बताया गया है। घरों में डीडीटी का छिड़काव भी कराया जा रहा है। मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

छपरा में अंगीठी की आग से दर्दनाक हादसा:एक ही परिवार के तीन मासूमों सहित एक महिला की हुई दर्दनाक मौत

छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…

7 hours ago

बिहार के छपरा में निजी नर्सिंग होम संचालक सहित दो अन्य कर्मियों पर दुष्कर्म के बाद हत्या का लगा आरोप

रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…

7 hours ago

योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित

50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…

8 hours ago

“टीचर ऑफ़ द मंथ” अवार्ड के लिए चयनित हुए बनियापुर के नवाचारी शिक्षक पिंटू रंजन

छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…

8 hours ago

रटने की बजाय विषय की गहराई को समझना ही सच्ची शिक्षा: स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज

छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…

2 days ago

बिहार के युवा खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा खिलाड़ियों को आर्थिक सहयोग

पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…

5 days ago