Categories: Home

आयुष्मान भारत के अधिकारियों ने लाभार्थियों से की मुलाकात

इलाज में आ रही बाधा को समझ दिये गये आवश्यक परामर्श:

गया(बिहार)जिला में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्यक्रम के तहत लोगों को अधिकाधिक लाभ दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सजगता से काम किया जा रहा है। साथ ही ऐसे लोग जिन्होंने आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ कार्ड बना रखा है और स्वास्थ्य लाभ अथवा इलाज में आ रही बाधा का सामना कर रहे हैं, इसके लिए भी आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अधिकारियों द्वारा भी लाभुकों से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर इस समस्या का समाधान किया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को आयुष्मान भारत कार्यक्रम के संबंधित अधिकारियों ने शेरघाटी अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर पीड़ितों से मुलाकात की और आवश्यक जानकारी देते हुए उनकी समस्या का समाधान किया।

अखबार में प्रकाशित खबर से मिली जानकारी:
आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ कार्ड रखने वाले लाभार्थियों को उनके इलाज में हो रही असुविधा के संबंध में स्थानीय अखबार में प्रकाशित एक खबर पर संज्ञान लेते हुए आयुष्मान भारत के अधिकारियों ने त्वरित प्रक्रिया देकर लाभार्थियों के घर पहुंच उनसे मुलाकात की और मामले को समझा। साथ ही उन्हें उन अस्पतालों की जानकारी दी जहां वे संबंधित रोग का निशुल्क इलाज करा सकते हैं।

लाभार्थियों से अधिकारियों ने की मुलाकात:
भ्रमण के दौरान आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक नलीन मौर्य तथा पार्टनर एंजेंसी एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीच्यूट के प्रोजेक्ट अधिकारी अभिषेक कुमार की टीम ने शेरघाटी के गोपालपुर व हमजापुर गांवों का भ्रमण कर लाभार्थी मिथिलेश कुमार तथा सिंकदर से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। हेल्थ कार्ड बनाने के पश्चात इलाज में आ रही बाधा को समझते हुए लाभार्थियों को आवश्यक परामर्श भी दिया। आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक नलीन मौर्य ने बताया कई बार लोग हेल्थ कार्ड बने होने के बावजूद उन अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाते जहां उन्हें नि:शुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त होती है। जिला में आयुष्मान भारत के तहत 19 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है जहां विभिन्न रोगों का इलाज कराया जा सकता है। अस्पताल की जानकारी 14555 टॉल फ्री नंबर से भी ली जा सकती है। अस्पतालों में आरोग्य मित्र मौजूद होते हैं जिनसे मुलाकात कर समस्या की जानकारी दी जा सकती है।

अनुमंडल के निजी अस्पताल भी होंगे सूचीबद्ध:
वहीं अधिकारियों की टीम ने शेरघाटी के निजी अस्पतालों का भी भ्रमण किया ताकि भविष्य में यहां के अस्पतालों को आयुष्मान भारत के तहत सूचीबद्ध किया जा सके। स्थानीय निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत के तहत सूचीबद्ध किये जाने से यहां के लाभार्थियों को इलाज की जरूरी सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

अपना किसान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए राहुल राठौड़

पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…

5 days ago

सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में अपना किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जन संपर्क कर समर्थन मांगा

समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…

1 week ago

जनता को तय करना हैं की नौवी पास चाहिए की इंजिनियर:मनीष वर्मा

भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…

1 week ago

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक: अंशु सिंह

छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…

1 week ago

बिहार के छपरा में स्टेट चैंपियनशिप सेपक टकरा- 2025 का होगा आयोजन, युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने का प्रयास: विजय शर्मा

छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…

1 week ago

लूट कांड का पर्दाफाश, 06 अपराधी अवैध आग्नेयास्त्र एवं लूट की राशि के साथ गिरफ्तार

बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…

1 week ago