Homeक्राईमदेशबिहार

बैंक ऑफ इंडिया सीएसपी लूटकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार

सारण:जिले के मकेर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक एनएच-722 किनारे स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी में 16 जुलाई 2025 को हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, लूटी गई 10 हजार रुपये की नकदी, एक लाइटर पिस्टल, घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, घटना के समय पहना गया टी-शर्ट और गमछा बरामद किया गया है।

घटना के बाद मकेर थाना में कांड संख्या 180/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। लूट की त्वरित जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक ने मढ़ौरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान के नेतृत्व में एक टीम बनाई थी। टीम ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपियों में पहला नाम गोलू सहनी है, जो नरहर टोला पारो, थाना पारो, जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। दूसरा आरोपी राजा कुमार है, जो बहिलवाड़ा, थाना सरैया, जिला मुजफ्फरपुर का निवासी है। दोनों ने लूट में शामिल होने की बात कबूल की है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

जांच टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान, अंचल पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, मकेर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार और थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। साथ ही जिला आसूचना इकाई, सारण की भी भूमिका रही।