भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड परिसर में स्थित मनरेगा भवन के सभागार में बीडीओ डॉ.अभय कुमार ने गुरुवार को सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी स्थानीय प्रशासन ने प्रखंड के बीस पंचायतों में बीस सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती कर चुनाव की सभी तैयारियों को सरल बनाने की संभावनाओं पर बैठक में चर्चा की गई ।
बैठक में बीडीओ डॉ कुमार ने मतदाताओं की सुविधा तथा भय मुक्त चुनाव सम्पन्न कराने की प्राथमिकता पर बल देते हुए कहा कि चुनाव आयोग चुनाव शांति पूर्ण कराने तथा मतदाताओं की सभी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रहा है । उन्होंने प्रवासी एवं महिला मतदाताओं का नाम वरीयता से मतदाता सूची में दर्ज करने पर बल दिया । उन्होंने दिब्यांग,महिला तथा भेद्य मतदाताओं एवं भेद्य बूथों पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि दिव्यांग मतदाताओं,महिला मतदाताओं तथा कमजोर वर्ग के मतदाताओं के साथ साथ भेद्य मतदान केंद्रों की पहचान पर हमेशा नजर रखे । उन्होंने मतदान केंद्रों पर बिजली,शौचालय, पेय जल ,सड़क,भवन,रैंप तथा वीटीआर पर चर्चा की । बैठक में 166 पुराने तथा 67 नए मतदान केंद्रों की भौतिक सत्यापन की समीक्षा की । प्रखंड के मलिकपुरा गांव स्थिति बूथ संख्या 192 पर जल जमाव की समस्या से सेक्टर पदाधिकारी ने अवगत कराय ।बैठक में बीपीआरओ अवनीश कुमार , बबलू कुमार , शिव नारायण यादव के आलावा सेक्टर पदाधिकारियों में विश्राम राय,फूलमहमदा, अफजल अहमद , बबलू कुमार , आलोक कुमार त्रिपाठी , चन्दन कुमार तिवारी , मनोज कुमार , विजय ठाकुर आदि लोग शामिल थे।
अयोध्या : बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनेगी। सरकार बनने…
भगवानपुर हाट(सीवान)जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल- कुद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान…
लकड़ी नवीगंज(सीवान)थाना क्षेत्र के कपड़ीपुर मुसहर टोली में थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी में गुरुवार को केंद्रीय…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मास्थान निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित राजश्री डेयरी प्रोडक्ट के पहले वर्षगांठ पर पशुपालकों…
Leave a Comment