सीतामढ़ी(बिहार)इश्क अंधा होता है।उसे बस अपने प्रेमी के चेहरे में भी सारा संसार नजर आता है और उसके लिए वो कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं। हद तो तब हो जाता है जब इश्क में पड़े प्रेमी जोड़े कानून को भी अपने हाथ में लेने से गुरेज नहीं करते हैं। अब एक ऐसा ही मामला सीतामढ़ी से निकल कर सामने आया है, जहां नानपुर बीडीओ आबिद हुसैन की पत्नी अपने बहनोई के प्रेम में पड़ पति को छोड़कर फरार हो गई। दरअसल, सीतामढ़ी के बीडीओ आबिद हुसैन ने नानपुर थाने में आवेदन देकर बताया है कि- उनकी पत्नी अपने बहनोई के साथ फरार हो गई है। अब इस शिकायत के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला आज से तीन दिन पहले का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि पति और परिजनों के समझाने के बाद भी पत्नी नहीं मानी और अपने प्रेमी बहनोई के साथ फरार हो गई।
बताया जा रहा है कि, बीडीओ पांच अगस्त की शाम करीब सात बजे प्रखंड कार्यालय से वो आवास पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि पत्नी का बहनोई मो. निजाम उनके घर पर मौजूद है। कुछ देर बात करने के बाद उनकी पत्नी ने उनसे कहा कि कि वह अपने बहनोई के साथ जाना चाहती है। पत्नी की बात सुनकर बीडीओ ने उसे काफी समझाया। इतना ही नहीं परिवार के सभी सदस्यों ने समझाया,लेकिन वह सुनने को तैयार ही नहीं हुई। वहीं,थाने में दर्ज प्राथमिकी में बीडीओ ने पुलिस को बताया है कि, उन्होंने अपंनी पत्नी को उसके बहनोई के साथ बाहर जाने से जब मना किया तो पत्नी आग बबूला हो गई। इसके बाद वो गाली – गौलोज करने लगी। इतना ही नहीं पत्नी का बहनोई भी गाली देना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों ने मिलकर बीडीओ के साथ मारपीट भी की। हालांकि, गनीमत यह रही कि पिटाई के दौरान बीडीओ के दो भाई घर पर ही मौजूद थे और इन दोनों ने मारपीट के दौरान बचाव किया। बीडीओ ने अपने आवेदन में यह भी बताया है कि,उनकी पत्नी जाते-जाते घर से कीमती आभूषण भी ले गई है। जिसकी कीमत करीब छह लाख रुपये है। इतना ही नहीं उनकी पत्नी बहनोई के साथ फरार होने के दौरान बीडीओ को दहेज अधिनियम एवं प्रताड़ना के मामले में मुकदमा कर जेल भिजवाने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आवेदन के आधार पर फिलहाल मामले की जांच हो रही है।
सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
Leave a Comment