छपरा:जिलाधिकारी अमन समीर ने शनिवार को समाहरणालय में पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की। बैठक में बीस सूत्री कार्यक्रम की पूर्व बैठक में उठाए गए मामलों के अनुपालन की समीक्षा की गई। डीएम ने बताया कि कई विभागों से अब तक अनुपालन प्रतिवेदन नहीं मिला है। सभी संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।
डीएम ने कहा कि 15 मई को होने वाली बीस सूत्री बैठक में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोलों में लगे विशेष शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। महिला संवाद और नगर संवाद में उठाए गए मामलों पर की गई कार्रवाई की भी जांच होगी।
नीलाम पत्र वादों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए। थानों में लंबित बॉडी वारंट की सूची बनाकर अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपने को कहा गया। अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित थानों के माध्यम से वारंट का तामिला सुनिश्चित करेंगे और इसकी नियमित समीक्षा करेंगे।
न्यायालय में लंबित मामलों में समय पर तथ्य विवरणी दाखिल करने का निर्देश भी सभी अधिकारियों को दिया गया। महिला संवाद के तहत जिले में अब तक करीब 14 हजार आकांक्षाएं संकलित हुई हैं। सभी आकांक्षाओं की मैपिंग सुनिश्चित करने का निर्देश प्रखंडों के वरीय प्रभारी अधिकारियों को दिया गया। संबंधित विभागों को टैग कर विभागीय प्रावधान के तहत कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविरों में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों और अधिकारियों पर कार्रवाई करने को कहा गया। बालू के अवैध खनन, परिवहन और व्यापार के खिलाफ लगातार छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। अनुमंडलवार सूची तैयार करने को कहा गया। मद्य निषेध को लेकर भी लगातार छापेमारी जारी रखने का आदेश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त छपरा, बंदोबस्त पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी भी जुड़े।
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…
छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
Leave a Comment