Homeदेशबिहारशिक्षा

बीईओ ने पत्र जारी कर सात शिक्षकों का उपस्थिति पर लगाया रोक

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सात शिक्षकों के उपस्थिति पर रोक लगाने के लिए बीईओ राज किशोर उपाध्याय ने शुक्रवार को पत्र जारी किया है।जारी पत्र के बीईओ में बताया है कि सीडब्ल्यूजेसी संख्या 16170/2022 कामिनी कुमारी बनाम राज्य सरकार एवं अन्य के पारित आदेश के अनुपालन के संबंध में किया है।

जिन शिक्षकों के उपस्थिति पर रोक लगाई है उनमें प्रियंका कुमारी एनपीएस सराय परौली मुसहर टोला, प्रेमप्रकाश दुबे यूएमएस चौगेठिया,रमिता कुमारी एनपीएस बॉन्बे चोरौली,भरोसा कुमारी पीएस सानी बगाही,मनीष कुमार पाल पीएस बगाही,

पवन कुमार सिंह पीएस खेडवा दक्षिण टोला,बबीता कुमारी पीएस मैरी मकसूदपुर के शिक्षक शामिल है। बीईओ ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की गई है।