चोरी के दस कैमरा के साथ भगवानपुर हाट दो युवक को लकड़ी नवीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। भगवानपुर थाना क्षेत्र के धर्मराज गांव निवासी सैफ अली अंसारी और निहाल अंसारी को महुआरी बाजार में गोविंद कुमार की दुकान से चोरी के आरोप में पकड़ा गया।
चोरों ने गैस कटर से दुकान का शटर काटकर 8 पैनासोनिक कैमरे, जिनकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये है, चुराए थे।घटना की जानकारी दुकान मालिक रामकुमार चौहान को सुबह दुकान खोलने पर हुई। स्थानीय लोगों और चौकीदार ने लकड़ी नवीगंज थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार को सूचना दी। थाना अध्यक्ष और अनुसंधानकर्ता संजय कुमार सुमन ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।
संजय कुमार की मेहनत से दोनों चोर पकड़े गए। सैफ अली ने चोरी की बात कबूल की और बताया कि वह पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने उसके पास से 8 कैमरे, एक गैस कटर, एक सिलेंडर और दो ड्रोन कैमरे बरामद किए।

