मिशन निपुण बिहार में उत्कृष्ट योगदान के लिए भगवानपुर की शिक्षिका प्रेम पुतुल सम्मानित
भगवानपुर हाट(सीवान)प्राथमिक शिक्षा निदेशालय, बिहार की ओर से पटना में निपुण शिक्षकों का एकदिवसीय क्षमताबर्धन एवं सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिल के नेतृत्व में किया गया।जिसमें प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक, एससीईआरटी के पदाधिकारी तथा मिशन निपुण बिहार की संपूर्ण टीम मौजूद रही। कार्यक्रम में राज्य के सभी 38 जिलों से चयनित उत्कृष्ट शिक्षकों को इस अवसर पर निपुण शिक्षक की प्रतिष्ठित उपाधि से नवाजा गया।
यह सम्मान उन शिक्षकों को दिया गया जिन्होंने आधारभूत साक्षरता-सांख्यिकी, कक्षा शिक्षण प्रक्रिया, नवाचार, बच्चों की सीखने की गति में सुधार तथा गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।इसी क्रम में प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय जुआफर की शिक्षिका प्रेम पुतुल कुमारी को भी शनिवार निपुण शिक्षक का राज्यस्तरीय सम्मान प्रदान किया गया।मिशन निपुण बिहार में उनकी उत्कृष्ट सहभागिता, नवाचारपूर्ण गतिविधियों, शैक्षणिक प्रतिबद्धता और विद्यार्थियों को बेहतर सीखने का माहौल उपलब्ध कराने में विशेष योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया।सम्मान पाकर शिक्षिका प्रेम पुतुल ने निदेशालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान विद्यालय की पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है।
सम्मान मिलने की सूचना मिलते ही विद्यालय परिवार और स्थानीय शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई।विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार, शिक्षक आफताब आलम, विनय कुमार सिंह,हरिकिशोर प्रसाद, शिक्षिका जयमाला कुमारी, रूबी कुमारी, सहित सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

