Homeदेशबिहारविविध

जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा बिहार स्थापना दिवस:डीएम

सीवान(बिहार)आज डीएम सीवान मुकुल कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में बिहार दिवस 2025 की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने बताया की बिहार दिवस को पूरे उमंग एवं उल्लास के साथ पूरे जिला में मनाने हेतु चरणबद्ध तरीके से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
22 मार्च को बिहार दिवस के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम प्रातः काल 7:00 बजे से जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर बड़े पैमाने पर स्वच्छता कार्यक्रम से संबंधित प्रभात फेरी निकाले जाने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

उक्त प्रभात फेरी में जिला अंतर्गत सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों,युवाओं, आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका, आशा कार्यकर्ता,जीविका दीदीयों तथा अन्य विभागों के कर्मियों की सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

प्रभात फेरी के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान, डीपीएम जीविका एवं डीपीओ आईसीडीएस सीवान को अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
डीएम ने जिला मुख्यालय में प्रभात फेरी निकालने हेतु प्रभात फेरी का रूट निर्धारित कर उसकी एक प्रति अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।अनुमंडल पदाधिकारी, सिवान सदर विधि व्यवस्था संधारण हेतु अपने स्तर से महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे।
बच्चों के साथ प्रतिनियुक्त शिक्षकों को इस बात की हिदायत देने का निर्देश दिया गया कि वे प्रभात फेरी के समय बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे,और बच्चों को सड़क के बाएं तरफ चलने का निर्देश देंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी स्वच्छता, मद्यनिषेध, खुले में शौच से मुक्ति, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह आदि से संबंधित स्लोगन को प्रभात फेरी में शामिल करेंगे एवं उस स्लोगन को तख्ती पर साट कर प्रदर्शित कराएंगे।

सिविल सर्जन,सीवान को प्रभात फेरी के समय आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं एवं चिकित्सा पैरामेडिकल स्टाफ के साथ एक एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
सभी कार्यालय प्रधान अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ मिलकर 9:00 बजे पूर्वाह्न से अपने-अपने कार्यालय की साफ सफाई करवाएंगे।

11:00 बजे पूर्वाह्न से टाउन हॉल सीवान में बिहार दिवस समारोह 2025 का उद्घाटन मुख्य अतिथि के द्वारा किया जाएगा।
तत्पश्चात विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया जाएगा। स्टॉल लगाने वाले विभागों के नाम इस प्रकार है, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सीवान, जिला उद्योग महाप्रबंधक सीवान, जीविका, शिक्षा विभाग, उत्पाद विभाग,जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग,आईसीडीएस एवं स्वीप कोषांग सीवान सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे 21 मार्च तक अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टॉल का निर्माण कार्य पूर्ण कर लेंगे।बिहार दिवस के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालय को नीली लाइट से सजाने का निर्णय लिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ,नगर परिषद को नगर परिषद क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहों पर नीली लाइट लगवाने का निर्देश दिया गया।जिला शिक्षा पदाधिकारी शैक्षणिक कार्यालय एवं शैक्षणिक संस्थान एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर नीली लाइट लगवाना सुनिश्चित करेंगे।बिहार दिवस के अवसर पर संध्या 5:00 बजे टाउन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु गठित टीम को कार्यक्रम के रूप- रेखा तैयार कर लेने का निर्देश दिया गया। स्थानीय कलाकार एवं बाहरी कलाकारों का चयन गठित टीम के द्वारा किया जाएगा।
अन्य कार्यक्रमों में अंबेडकर भवन में पेंटिंग, भाषण( विकसित बिहार में युवा की भूमिका), नाटक एवं शास्त्रीय संगीत शामिल हैं।

प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा डीएम ने की।
डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे सभी प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित उच्च विद्यालय में प्रखंड स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करेंगे।जिसमें प्रखंड के सभी पदाधिकारी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।बैठक में अपर समाहर्ता,सिवान के साथ जिला के सभी वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।