हम महाराजगंज की जनता को जगाने के लिए आया हूं-चंद्रशेखर आजाद रावण
महाराजगंज(सीवान)महाराजगंज विधानसभा के लिए 3 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर आजाद समाज पार्टी के स्टार प्रचारक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ अपने पार्टी के प्रत्याशी एजाज अहमद सिद्दीकी के पक्ष में प्रचार करने के लिए मंगलवार को महाराजगंज आरबीजीआर काॅलेज परिसर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने संवैधानिक अधिकार के लिए हमें संगठित रहना होगा। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार राजनीतिक बदलाव की ओर अग्रसर हो रहा है। मैने ईमानदार पूर्वक अपना काम किया हूं। आप भी इमानदारी के साथ अपना एक एक वोट मेरे प्रत्याशी को दे।
हम महाराजगंज की जनता को जगाने के लिए आया हूं मेरी पार्टी संविधान के हक के लिए कार्य करती है। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के एजाज अहमद सिद्दीकी ने सभा को संबोधित किया। सभा दिन को दो बजे निर्धारित थी लेकिन सीवान शहर में जाम होने के कारण देर हुई लेकिन अपने चहेते नेता को सुनने के लिए तीन घण्टे से अधिक समय तक समर्थक जमे रहे।कार्यक्रम के अध्यक्षता मो.इदरीस अंसारी, मंच संचालन बसंत कुमार उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद, प्रदेश चुनाव प्रभारी एम.एल.तोमर, सिवान जिला अध्यक्ष दीपक सम्राट,अब्बास अली, नन्द लाल साह,जफर अली, खुर्शीद आलम, अधिवक्ता संदीप कुमार शर्मा, कामनी चौधरी आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
Leave a Comment