Home

बिहार पुलिस सिपाही परीक्षा 16 जुलाई से, 22 केंद्रों पर सख्त निगरानी

दरभंगा:बिहार पुलिस में सिपाही के 19,838 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 16 जुलाई, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त 2025 को होगी। परीक्षा एकल पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक ली जाएगी। दरभंगा शहरी क्षेत्र के 22 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी।

समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और जोनल दंडाधिकारी को ब्रीफिंग दी। डीएम ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में कराना सभी की जिम्मेदारी है।

डीएम ने निर्देश दिया कि सभी परीक्षा कर्मी सुबह 8 बजे तक केंद्र पर मौजूद रहें। केंद्राधीक्षक परीक्षा से एक दिन पहले सभी व्यवस्थाएं जैसे सीट प्लान, विद्युत, जनरेटर, पेयजल और शौचालय की तैयारी पूरी कर लें। अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे से प्रवेश मिलेगा। प्रवेश से पहले e-Admit Card पर छपी फोटो और पहचान पत्र से मिलान किया जाएगा। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी केवल e-Admit Card और पहचान पत्र ही साथ ला सकेंगे। कलम पर्षद द्वारा दी जाएगी।

अभ्यर्थियों को 10:30 बजे पूर्वाह्न तक ही प्रवेश की अनुमति होगी। इसके बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा कक्ष में 10 से 11 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा। कक्ष में वीक्षक द्वारा दोबारा सघन तलाशी ली जाएगी। मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, व्हाइटनर, इरेज़र, ब्लेड, घड़ी आदि ले जाना वर्जित रहेगा। यह कदाचार की श्रेणी में माना जाएगा।

एसएसपी ने सभी केंद्राधीक्षकों को पर्षद के अनुसार कार्य योजना बनाकर परीक्षा कराने का निर्देश दिया। परीक्षा कर्मियों के पहचान पत्र बनवाने को भी कहा। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा खत्म होने से पहले कोई अभ्यर्थी केंद्र नहीं छोड़ेगा। केंद्राधीक्षक की अनुमति के बाद ही बाहर जा सकेंगे।

परीक्षा तिथि को सभी केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। अभ्यर्थी को उसी केंद्र और तिथि पर परीक्षा देनी होगी, जो प्रवेश पत्र में अंकित है। e-Admit Card पर्षद की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। ओएमआर शीट के साथ पेन भी दिया जाएगा। कोई भी लेखन सामग्री लाना मना होगा।

मुख्य द्वार पर अभ्यर्थियों की फोटो ली जाएगी। परीक्षा शुरू होने के बाद कक्ष में प्रवेश पत्र के साथ फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग होगी। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी महिला पुलिस बल द्वारा की जाएगी। ब्रीफिंग में सहायक समाहर्ता परीक्षित, अपर समाहर्ता राकेश रंजन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद सदा, वरीय कोषागार पदाधिकारी शंभू कुमार आर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

2 weeks ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

2 weeks ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

2 weeks ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

2 weeks ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

3 weeks ago

छठ पर्व : प्रकृति और पर्यावरण का संगम:डॉ. नंदकिशोर साह

पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…

3 weeks ago