Bihar School Examination Committee released the model paper of Inter
पटना
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के परीक्षार्थियों के लिए माडल पेपर जारी कर दिया है। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर प्रश्न पत्र देख सकते हैं। इस वर्ष इंटर की परीक्षा में 50 प्रतिशत सवाल वस्तुनिष्ठ पूछे जाएंगे। 50 प्रतिशत सवाल लघु एवं दीर्घ उत्तरीय होंगे। इंटर के माडल पेपर का परीक्षार्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
गणित में इस वर्ष 30 सवाल दो अंकों के होंगे। इनमें से मात्र 15 को परीक्षार्थी हल करेंगे यानी इसमें छात्रों को 100 प्रतिशत विकल्प दिया जाएगा। वहीं, पांच अंकों के छह सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें से चार को हल करना होगा। 50 प्रतिशत सवाल वस्तुनिष्ठ होंगे, इसके लिए 100 विकल्प दिए गए हैं। एस एस हाईस्कूल भगवानपुर हाट के गणित शिक्षक सुधीर कुमार व विज्ञान के शिक्षक रवीद्र कुमार रमन का कहना है कि बोर्ड द्वारा जारी माडल पेपर का परीक्षार्थी लाभ उठा सकते हैं। इससे छात्रों को प्रश्न पत्रों को हल करने में काफी सुविधा होगी।
इंटर की परीक्षा एक फरवरी से होगी
बिहार बोर्ड के द्वरा एक फरवरी से इंटर की परीक्षा आयोजित की जाएगी और 14 फरवरी तक चलेगी। इसके लिए तैयारी काफी युद्ध स्तर पर चल रही है। 1500 से अधिक केंद्रों पर इंटर की परीक्षा राज्य में होगी। कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने के लिए बोर्ड हरसंभव प्रयास कर रहा है। बोर्ड पदाधिकारियों का कहना है कि समय पर परीक्षा एवं समय पर रिजल्ट बोर्ड की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। मालूम हो कि पिछले वर्ष इंटर का का परिणाम बिहार बोर्ड ने देश में सबसे पहले जारी किया था।
दस जनवरी से होगी प्रायोगिक परीक्षा
इंटर की प्रायोगिक परीक्षा दस से बीस जनवरी के बीच होगी। परीक्षा की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है। प्रायोगिक परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड ने प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी प्रवेश पत्र के आधार पर ही छात्र प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment