भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के हसनपुरा बाजार के पास एसएच 73 पर सोमवार की रात्रि में ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृत युवक साघर गांव के चन्द्रशेखर मिश्रा का 31 वर्षीय पुत्र अमित कुमार है । पटना से बाइक से घर लौटने के दौरान यह दुर्घटना हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक लेकर फरार हो गया। इसकी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार के निर्देश पर एएसआई आफताब आलम घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह उसके दरवाजे पर चाहने वाले लोगों की भीड़ लग गई।
पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचने पर गांव में मातम छा गया। मृतक की पत्नी गुड़िया देवी, माता पूनम देवी शव से लिपट कर रोने लगी। वही अन्य परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।पड़ोस की महिलाएं उन्हें सांत्वना देने में जुटी थीं। मृत युवक पटना के एक निजी नर्सिंग होम में काम करके परिवार चलाता था। उसके बूढ़े पिता खेती-बाड़ी करते हैं। उसे मात्र दो पुत्रियां हैं। बड़ी बेटी प्रिया(7 वर्ष) व छोटी बेटी आराध्या(5वर्ष) है। उसकी एकमात्र बहन अंजू की शादी हो चुकी है। उसकी मौत से घर का एकलौता चिराग हीं बुझ गया है। दुर्घटना की खबर मिलते हीं मृतक के घर पूर्व मुखिया मनमोहन मिश्र, अंगद मिश्र, चन्दन कुमार, शिवनाथ साह, विक्रमा मिश्र, पंकज मिश्र, दिलीप दूबे, उमेश दूबे, कामेश्वर दूबे, गिन्नी साह, बच्चा राय, संजीव कुमार तिवारी सहित ग्रामीणों व शुभचिंतकों ने परिजनों को सांत्वना दी।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment