Homeदुर्घटनादेशबिहार

जाम में फंसी बाइक, ट्रक की टक्कर से महिला की मौत

बसंतपुर(सीवान)रविवार सुबह बसंतपुर मेन रोड पर जाम के बीच दर्दनाक हादसा हुआ। साहरकोला गांव की मीना देवी (50) की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। वह पति अजित शर्मा के साथ बाइक से लौट रही थीं। जाम में फंसी बाइक को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में मीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पति को हल्की चोटें आईं।

स्थानीय लोगों ने मीना देवी को बसंतपुर सीएचसी पहुंचाया। वहां से सिवान सदर अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया। परिजन सदमे में हैं। पति का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा, मेन रोड पर हर दिन जाम लगता है। सड़क के दोनों ओर सब्जी और फल विक्रेताओं ने कब्जा कर रखा है। बाजार अव्यवस्थित है। कई बार शिकायत और ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने कहा, प्रशासन की चुप्पी अब जानलेवा बन रही है।

गांव वालों ने मांग की है कि सड़क से अतिक्रमण तुरंत हटाया जाए। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारी जाए। जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए।