Home

ईंट भट्टा मजदूर और किसानों को भी दिया जा रहा टीका

जिले मे में चला कोविड टीकाकरण महा अभियान
सेकेंड डोज से वंचित लाभार्थियों पर विशेष फोकस
दिसंबर माह में 10 करोड़ लक्ष्य हासिल करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध

सारण बिहार

छपरा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से रक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने तथा सामाज के हर वर्ग के लोगों को टीकाकृत करने के उद्देश्य से महा-अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी जिले में टीकाकरण महा अभियान आयोजित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर तथा ईंट भट्टा पर काम करने वाले मजदूरों, फुटपाथी और दुकानदारों तथा खेत में काम कर रहे किसानों को भी वैक्सीन की डोज दी गयी। स्वास्थ्य विभाग का संकल्प है कि सामाज के अंतिम पंक्ति तक के लोगों को टीका दिया जाये। इसको लेकर विभिन्न स्तर पर प्रयास भी किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए चिकित्सा कर्मियों के द्वारा गांव की गलियों, खेत-खलियान में जाकर कृषकों को भी कोरोना रोधी का टीका दिया जा रहा है। स कार्यक्रम को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए चिकित्सा कर्मियों के द्वारा गांव की गलियों में ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को लेकर लोगों से आग्रह किया जा रहा है ।
10 करोड़ लक्ष्य प्राप्ति की दहलीज पर पहुंचा बिहार:

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि बिहार में कोविड टीकाकरण का लक्ष्य 10 करोड़ हासिल करने के कगार पर है। बिहार में अब तक 9,59,56,711 का टीकाकरण हुआ है।
इस उपलब्धि में जिले का भी सबसे बड़ा योगदान है। जिले में अब तक 35,75,709 का टीकाकरण हुआ है।
21,34,015 लोगों का पहला डोज तथा 14,41,694 को दूसरा डोज का टीका दिया जा चुका है। सेकेंड डोज से वंचित लाभार्थियों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और अन्य माध्यमों से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। ताकि जिले के लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण का जा सके। जिले में कोरोना टीका की पहली डोज काफी लोगों ने ले ली है। दूसरी डोज लेने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब तो समय पर दूसरी डोज लेने वालों को पुरस्कार भी दिया जा रहा है। समय से कोरोना टीका की दूसरी डोज लीजिए, हो सकता है आप ही इनाम के भागीदार हों। साथ ही टीका लेने से कोरोना से भी आपका बचाव होगा, इसलिए देरी नहीं करें और जल्द से जल्द जाकर कोरोना टीका की दूसरी डोज लें।

सीएम के संदेश को घर-घर लेकर जा रही हैं आशा कार्यकर्ता:

डीआईओ डॉ चन्देश्वर सिंह ने बताया कि एक भी गर्भवती, धातृ माताएं एवं दिव्यांग व्यक्ति कोविड वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहें, इसके लिए ऐसे लाभार्थियों तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जारी की गई अपील वाली चिट्ठी पहुँचाने का निर्णय लिया गया है। ताकि जल्द से जल्द शत-प्रतिशत ऐसे लाभार्थियों का भी वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके और सामुदायिक स्तर पर लोग इस घातक महामारी से खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

प्रखंड स्तर पर महा अभियान की मॉनिटरिंग:
महा अभियान के दौरान जिला स्तर पर सिविल सर्जन और डीपीएम तथा प्रखंड स्तर पर जिले से प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के टीकाकरण अभियान की मॉनिटरिंग की गयी। जिसमें एसीएमओ, डीएमओ, एनसीडीओ, डीपीसी, डीसीएम, डीएमएंडई समेत अन्य पदाधिकारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निवर्हन किया।जिले अमनौर,मढौरा और तरैया में डीपीसी रमेश चन्द्र कुमार, आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा निरीक्षण किया गया।

NagmaniSharma

Leave a Comment

Recent Posts

चोरी के दस कैमरा के साथ भगवानपुर हाट दो युवक को लकड़ी नवीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…

9 hours ago

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

2 weeks ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

2 weeks ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

2 weeks ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

2 weeks ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

3 weeks ago