बिहार में 7 सीटों पर होगा उपचुनाव, 5 विधानमंडल व 2 राज्यसभा सदस्य के सदस्य बने सांसद
लोकसभा चुनाव के बाद अब बिहार की सात सीटों पर उपचुनाव होना है. इनमें दो राज्यसभा, चार विधानसभा और एक विधान परिषद की सीट खाली हुई है. इन सीटों को भरने की कार्रवाई जल्द ही शुरू होगी.
बिहार पटना
लोकसभा चुनाव के नतीजा आने के बाद बिहार की सात सीटों पर उपचुनाव होना तय हो गया है. इनमें चार विधानसभा दो राज्यसभा,और एक विधान परिषद की सीट रिक्त हुई है. रिक्त हुई इन सीटों को भरने की कार्रवाई जल्द ही शुरू होगी. लोकसभा चुनाव में कई दलों से दर्जन भर विधायकों को उम्मीदवार बनाया गया था.सबसे अधिक राजद ने विधायकों को लोकसभा का उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा था. कांग्रेस, जदयू और वाम दल की ओर से भी विधायक और विधान पार्षद को टिकट दिया गया था . राजद और भाजपा ने राज्यसभा सदस्य को भी चुनावी मैदान में उतारा था. इन तमाम लोगों में से सात उम्मीदवारों ने चुनाव जीतने में सफलता प्राप्त की है.
राजद के दो विधायक लोकसभा का चुनाव में विजयी घोषित हुए है . रामगढ़ के राजद विधायक सुधाकर सिंह बक्सर से लोकसभा का चुनाव जितने में सफलता प्राप्त की हैं. जिसके चलते रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है. इसी तरह बेलागंज के राजद विधायक सुरेन्द्र प्रसाद यादव जहानाबाद से लोकसभा का चुनाव जितने में सफल हुए हैं. इस वजह से बेलागंज में उपचुनाव होना है. जबकि हम के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इमामगंज (सुरक्षित) के विधायक हैं. जीतन राम मांझी गया (सुरक्षित) लोकसभा सीट से चुनाव जितने में सफल रहे हैं. इस वजह से इमामगंज विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना तय है. राजद की तरह उसके सहयोगी दल अपने भी विधायकों को चुनाव में उतारा था. तरारी के विधायक सुदामा प्रसाद भी आरा से लोकसभा का चुनाव जितने में सफलता प्राप्त की है . इसी वजह से तरारी विधानसभा में उपचुनाव होना तय है.
अबकी बार की लोकसभा चुनाव में राज्यसभा के दो सांसद भी चुनाव जितने में सफलता प्राप्त की हैं. इनमे भाजपा के विवेक ठाकुर राजद की डॉ. मीसा भारती हैं. मीसा भारती 2022 में दोबारा राज्यसभा के लिए चुनी गई थीं. उनका कार्यकाल अभी 2028 तक है. वो पाटलिपुत्र संसदीय सीट से तीसरे प्रयास में भाजपा के उम्मीदवार रामकृपाल यादव को हरा कर सांसद बनी है. जबकि भाजपा के विवेक ठाकुर अप्रैल 2020 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे. अभी इनका दो साल का कार्यकाल बचा हुआ है. मीसा और विवेक ठाकुर के बचे हुए कार्यकाल के लिए बहुत जल्द ही उपचुनाव होंगे.
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…
छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
Leave a Comment