बसंतपुर(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के लहेजी उत्क्रमित मध्य विद्यालय व कुमकुमपुर मध्य विद्यालय में कैम्प लगाकर शनिवार को राम जानकी पथ के अंतर्गत आने वाले भूमि अधिग्रहण की प्रकिया शुरू की गई।डीएम के आदेशानुसार प्रस्तावित मार्ग के गांवों में कैम्प आयोजित कर रैयतों के बीच मुआवजा भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाने का आदेश जारी किया गया था।
जिसके आलोक में शनिवार को सीओ के नेतृत्व में कैम्प लगाया गया। कैम्प में अंचल निरीक्षक हरिहर सिंह,राजस्व कर्मचारी श्रीकांत यादव,भू-अर्जन आमिन मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे। राम जानकी पथ के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीन के लाभुकों के कागजात जांच पड़ताल के लिए कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें दो दर्जन लोगों ने पहुंच कागजातों की जांच पड़ताल कराई।
वहीं उन्होंने कहा कि मुआवजा पाने के लिए रैयतों को संबंधित कैंप में अपनी जमीन का कागजात, खतियान, एलपीसी, लगान रसीद, वंशावली साथ जमा होगा। इसके अलावा रैयतों को एक बंध पत्र भी इन दस्तावेजों के साथ देना होगा जिसमें रैयत यह घोषित करेंगे कि उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी सही है। जांच के दौरान यदि दस्तावेज में किसी तरह की जानकारी छिपाए जाने का पता चलता है अथवा गलत पाया जाता है तो ऐसे लोग मुआवजा के हकदार नहीं होंगे। सीओ सुनिल कुमार ने बताया कि भूमि संबधी मुवाअजे के लिए कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वैसे सभी जिनकी जमीन राम जानकी मार्ग में पड़ी है वे इसमें पहुंच लाभ उठा सकते हैं।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment