गिरिडीह(झारखंड)जिले के बिरनी प्रखंड के शाखाबरा पंचयात अंतर्गत प्रतापपुर के कार्डधारियों ने एमओ , बीडीओ,डीएसओ,सांसद एवं विधायक को आवेदन देकर ईपोस मशीन में बिना अंगूठा लगाए दो माह नवम्बर व दिसम्बर माह का एक साथ चार फेज का राशन दिलाने की मांग किया है। आवेदन में कार्डधारियों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर कहा कि प्रतापपुर के कार्डधारियों का राशन बंशीधर कुमार एवं उपेंद्र यादव के जनवितरण प्रणाली दुकान पर मिलता है। चावल लैप्स बता कर हर महीने दोनों डीलर ने कार्डधारियों से ईपोस मशीन में अंगूठा लगवाकर राशन का उठाव कराता आ रहा है,और डीलर हर महीने में एक ही फेज का राशन देता है। डीलर ने नवम्बर व दिसम्बर का दो- दो फेज का राशन यानी दो माह का चार फेज का चालव का उठाव कार्डधारियों से ईपोस मशीन में अंगूठा लगा लिया है परन्तु एक ही फेज का राशन देकर छुट्टी कर लिया। बता दे कि बीते 4 फरवरी को कपकपी ठंड में डीलर ने कार्डधारियों को राशन लेने के लिए पीडीएस दुकान चितनखारी बुला लिया था । डीलर ने कार्डधारियों से ईपोस मशीन में अंगूठा लेना शुरू किया तो कार्डधारियों ने अंगूठा लगाने का विरोध किया।जिसके बाद डीलर दुकान बंद कर वहां से फरार हो गया। कार्डधारी कपकपाती ठंड में भूखे प्यासे बंद दुकान के बाहर बैठे रहे। एमओ,डीएसओ एवं बीडीओ को भी सूचना दी गई लेकिन किसी पदाधिकारी ने कार्डधारियों की शिकायत पर कोई संज्ञान नही लिया आखिर में कोडरमा सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से शिकायत की गई। केंद्रीय राज्य मंत्री देवी के आश्वासन पर कार्डधारी शाम को अपना घर वापस लौटे। आवेदन में बिना अंगूठा लगाए दो माह का चार फेज राशन दिलाने की मांग किया गया है। कार्डधारियों का कहना है दोनों माह का चारो फेज का राशन नहीं मिला तो न्यायलय का दरवाजा खटखटाएंगे।
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment