Central School teachers and students remembered the founding secretary
सारण जिला के मदन मोहन मालवीय कहे जाने वाले कपिल देव श्रीवास्तव की पुण्य तिथि के अवसर पर छपरा सेंट्रल स्कूल के शिक्षकों एवं छात्रों ने अपने कुल देवता संस्थापक सचिव को भावभीनी श्रधांजली के साथ याद किया।प्राचार्य संतोष कुमार ने उनके द्वारा किये हुए कृतियों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को कपिल देव श्रीवास्तव के आदर्शों को अपनाना होगा तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।सभा का प्रारंभ उनके तैल चित्र पर माल्यर्पण के साथ हुआ।उनके जीवन वृत पर प्रकाश डालते हुए उप प्राचार्य विजय पांडेय ने कहा कि भारत माता के सच्चे सपूत और एक कर्मठ समाज सेवी के साथ मुझे बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला।
बताते चले कि के पी श्रीवास्तव ने कई शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की है,जिसमें से जयप्रकाश महिला महाविद्यालय, ब्रजकिशोर किंडरगार्टन , फणीभूसन्न संगीत ऐकेडमी एवम छपरा सेन्ट्रल स्कूल प्रमुख संस्था है।विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक जय प्रकाश सुमन, उ. पी. सिन्हा, सोमेश वर्मा, गौरव जी उमेश चंद्र शर्मा, जुबैर अहमद,श्रीमती अंजुम आरा,श्रीमती मनीषा शर्मा,मधूलिका तिवारी,बच्ची कुमारी सभी ने अपने अपने विचार रखें।संगीत शिक्षक कल्पना डे एवं ओम प्रकाश के निर्देशन में बच्चों ने शांति पाठ किये।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment