Central University of Haryana organized student induction program
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ में सोमवार को इंजीनियरिंग व प्रौद्योगिकी पीठ द्वारा विद्यार्थी प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पीठ के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए प्रोफेसर मूल चंद सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल, सोनीपत के इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. जे.एस. सैनी विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने संदेश के माध्यम से विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय उत्कृष्ट शिक्षा एवं विद्यार्थियों को श्रेष्ठ मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में यह विद्यार्थी प्रेरण कार्यक्रम नए विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति नई ललक पैदा करेगा, जिससे भविष्य में उनका लक्ष्य प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त होगा।
विद्यार्थी प्रेरण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो. जे.एस. सैनी ने बताया कि किस तरह से विद्यार्थी अपने मन में नए विचार उत्पन्न कर सकते हैं और उन्हें मूर्त रूप देकर सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीवनशैली में थोड़ा बदलाव करके हम स्वस्थ व निरोगी जीवन जी सकते हैं। प्रो. सैनी ने अपने जीवन के निजी अनुभव भी विद्यार्थियों के साथ साझा किए। कार्यक्रम में इंजीनियरिंग व प्रौद्योगिकी पीठ के अधिष्ठाता, डॉ. राजेश दुबे, डॉ. फूल सिंह, संयोजन समिति के सदस्य डॉ. मनीष कुमार, डॉ. राजेश सैनी व डॉ. नलीन चौधरी सहित पीठ के शिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment