सारण(बिहार)छपरा के सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश आजाद को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए जम्मू में एलएफओ और बीएचएफ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी एस पी वेद के द्वारा नेशनल यूथ एक्सिलेंस अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में ओमप्रकाश आज़ाद बिहार के प्रतिनिधित्व कर रहे थे।उक्त सम्मान उन्हें समाज में जागरूकता फैलाने, जरूरतमंदों की मदद करने और सामाजिक सुधार के विभिन्न अभियानों में सक्रिय भागीदारी के लिए दिया गया।
ओमप्रकाश ने अपने युवा जीवन में ही समाज के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूकता अभियान, महिलाओं के अधिकारों के लिए वकालत, महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूकता अभियान, और पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल है उनकी इस उल्लेखनीय सेवा और समर्पण को देखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया गया ओमप्रकाश ने यह सम्मान प्राप्त करते हुए कहा यह अवार्ड मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है और मुझे और भी जोश और समर्पण के साथ समाज के लिए कार्य करने की दिशा में प्रेरित करेगा, उन्हें राज्यों के युवाओं के लिए एक प्रेरणा के रूप में देखा जा रहा है यह सम्मान मिलने पर उन्होंने इसका पूरा श्रेय अपने माता-पिता और महिला हेल्पलाइन की केंद्र प्रशासक मधुबाला जी को बताया ।
इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों में सीकेएनकेएच फाउंडेशन के संचालक मंडल के पदाधिकारी डॉ राघव चंद्र नाथ, श्री प्रीतेश तिवारी , बबलू कुमार , रणधीर कुमार तथा पूर्व सांसद लालबाबू राय, कुमारी शैलजा, प्रोफेसर नीतू सिंह, शिक्षिका पम्मी सिंह, हरेंद्र राय पूर्व जिला परिषद, एडवोकेट रामबाबू राय, अन्य लोग शामिल हैं।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment