रोहिताश मीणा, जयपुर
सवाल- अधिवेशन से क्या निकलकर आया?
अधिवेशन बहुत ही शानदार हुआ,मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी को बधाई देना चाहूंगा कि ये परंपरा जो कायम की गई है, इसकी जरूरत है क्योंकि जो डेलिगेट बनते हैं उनको अपनी बात कहने का मौका मिलता है, ये अधिवेशन कांग्रेस के संविधान के अंतर्गत भी है। आज का जो ये प्रोग्राम रखा गया उससे कई मैसेज जाएंगे क्योंकि बजट आने वाला है, तो जो भावना प्रकट की है डेलिगेट्स ने, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रस्ताव पास करवाए हैं,वो भी हमारे लिए सुझाव हो गए हैं पब्लिक की तरह ही,आधार हो गया बजट को बनाने का भी, तो मैं समझता हूं कि जिस रूप में कार्यकर्ताओं ने उत्साह दिखाया, संकल्प लिया कि हम सब मिलकर,एकजुट होकर कैसे हम लोग अगले चुनाव की तैयारी भी करेंगे, एक माहौल ऐसा था जिसमें कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपनी बात भी की, सुझाव भी दिए और राहुल गांधी की जो यात्रा है उसको भी वेलकम किया कि कितनी शानदार तरीके से यात्रा निकली और पूरे प्रदेशवासियों ने भागीदारी निभाई उसके अंदर, फॉर्चूनेटली जो बार-बार कहते हैं, जो हमने कई योजनाएं लागू की हैं फ्लैगशिप, पैसा कहां से आएगा? आज आपने देखा होगा कि जो भारत सरकार के आंकड़े आए हैं उसमें राजस्थान जो है पूरे देश के अंदर जीडीपी डबल डिजिट में आई है, 11.04 पर्सेंट, हमसे ऊपर सिर्फ एक राज्य है आंध्रप्रदेश, 11.40 पर्सेंट, बस इतना ही फर्क है, बाकी राज्य तो सबसे नीचे आ रहे हैं, कई राज्य तो सिंगल डिजिट में आए हैं, तो आप सोच सकते हो कि कितना शानदार मैनेजमेंट है कि जीडीपी जो है उसका आना बहुत मायने रखता है।
इस माहौल में जब आर्थिक संकट है देश के अंदर, हालात बड़े गंभीर हैं, बेकारी है, बेरोजगारी है, महंगाई है और जो कुछ भी आपके सामने है, उसमें जीडीपी का पर्सेंटेज बढ़ना बहुत बड़ी बात है। तो मैं कहना चाहूंगा कि आने वाले वक्त में और ज्यादा मजबूती के साथ में हम लोग वित्तीय प्रबंधन करेंगे और कैसे महंगाई की मार को कम कर सकें, जैसे हमने 500 रुपए में गैस सिलेंडर की बात की है, पेंशन हम दे रहे हैं लोगों को 1 करोड़ लोगों को हम दे रहे हैं पेंशन बुजुर्गों को, विधवाओं को, निःशक्तजनों को, किसानों को और उपभोक्ताओं को हमने बिजली में दाम कम कर दिए हैं, किसानों को 1 हजार रुपए दे रहे हैं प्रतिमाहं, 46 लाख लोगों का आज बिजली का बिल जीरो आ रहा है, उसी प्रकार मैंने कहा था उस दिन मीटिंग के अंदर कि हम प्रयास कर रहे हैं कि जो मार है महिलाओं पर महंगाई की, वो कम कैसे कर सकें, अगले बजट में हम ट्राय करेंगे, जो आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बैठकर जो चर्चा हुई है उसको आधार बनाकर हम चाहेंगे कि कैसे लोगों को महंगाई के वक्त में निजात दिलाई जा सके, नौकरियों में कमी है नहीं, 3 लाख 55 हजार नौकरियां किसे कहते हैं, प्रोसेस चल रहा है, उसमें कुछ घटनाएं होती हैं, जो कल घटना हुई परसों, नकल वाली हुई है, बहुत ही मैं समझता हूं कि ये एक दुर्भाग्यपूर्ण है, पूरे मुल्क के हर राज्य में घटनाएं ऐसी हो रही हैं, आर्मी में हो गई है, ज्यूडिशियरी में हो गई है,अभी 6-8 महीने पहले ही हुई है, तो ये जो है ये कुछ गैंग बनी हुई हैं जो इस प्रकार की हरकत करती हैं, पर कई राज्यों में हुई हैं, पर राजस्थान वो राज्य है जहां पर एक्शन भी होता है, और राज्यों में एक्शन नहीं होता है। हम लोगों को जेल में डालकर बैठे हुए हैं लोगों को, तो आप निश्चिंत रहें, हमने कानून पास कर दिया है असेंबली के अंदर, जरूरत पड़ेगी तो और उसको कड़ा करेंगे, संपत्ति जब्त करनी होगी, सजा का प्रावधान बढ़ाना होगा, कोई कमी नहीं रखेंगे, पर बच्चों का जो फ्यूचर है, इतने उत्साह से वो लोग आते हैं पढ़ाई करके, एग्जाम की तैयारी करते हैं और फिर ऐसी घटना हो जाती है, अहसास हमें है, न्याय मिले सबको, ये हमने सुनिश्चित किया है।
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment