मुखिया का पुत्र क्लैट परीक्षा में 276 वां रैंक लाकर परिवार नाम देश में रौशन किया
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के मीरजुमला पंचायत के मुखिया प्रीति कुमार और शंकर साह के पुत्र सुधांशु कुमार ने क्लैट परीक्षा में देश स्तर पर 276 वां रैंक लाकर देश में परिवार का नाम देश में रौशन किया है।मालूम हो की देश भार के लॉ कॉलेज में वकालत की पढ़ाई के लिए क्लैट की परीक्षा होती है।जिसमे पास करने पर रैंकिंग के अनुसार लॉ कॉलेज में नामांकन होता है।इससे पहले मुखिया की पुत्री अर्ध्या गुप्ता ने पिछले वर्ष नीट की परीक्षा पास कर राजकीय बेतिया मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है।मुखिया प्रीति कुमारी ने बताया की मेरे दोनों बच्चे बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी और मेहनती रहे है।जिसका नतीजा है दोनों बच्चे राष्ट्रीय स्तर के कठिन परीक्षा को पास कर आगे की पढ़ाई करने में जुटे है।

वही क्लैट में सुधांशु को सफलता मिलने पर पिता शंकर साह ने बताया की बच्चो की पढ़ाई के प्रति जागरूक रहने का कारण ही आज अच्छे परिणाम सामने है।उन्होंने कहा की कोई भी बच्चा मेहनत के साथ पढ़ाई करता है तो उसे निश्चित ही सफलता मिलेगी।सुधांशु की सफलता पर समाजसेवी शेखर कुशवाहा,पैक्स अध्यक्ष बबन तिवारी,अनुरुद्ध प्रसाद गुप्ता,युवा संत नागमणि,जेडीयू नेता अशोक कुमार शर्मा,डॉ. सुगेन सिंह कुशवाहा,संजय प्रसाद साहेब,अरुण कुशवाहा सहित अन्य ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

